ED’s Interrogation: मनीष सिसोदिया को जेल में जान का खतरा,बीजेपी बोली-केजरीवाल को पोल खुलने का डर
सत्येन्द्र जैन पर मनी लॉडिंग के मामले पिछले करीब आठ माह से जेल में बंद हैं। जबकि दिल्ली के शराब घोटाले में सीबीआई ने पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने सिसोदिया को चार मार्च तक के लिए पुलिस रिमांड पर सौंप दिया था। इसके बाद 4 मार्च को फिर से अदालत ने रिमांड बढा दी थी। 28 फरवरी को मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट द्वारा ठुकरा दी थी। इससे बाद निचली कोर्ट ने सिसोदिया की रिमांड अवधि 6 मार्च तक के लिए बढ़ा दी थी।
नई दिल्ली । दिल्ली सरकार की केजरीवाल सरकार में उप मुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया( Manish Sisodia) शराब घोटाले में दिल्ली की तिहाड़ की जेल नंबर एक में बंद हैं। बृहस्पतिवार को सिसोदिया ने शराब आबकारी नीति में हुए घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों की टीम ने दूसरे दौर की घंटों पूछताछ (ED’s Interrogation) की। कोर्ट ने ED को तीन राउंड की पूछताछ की अनुमति दी है।
उधर आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने जेल में पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जान को खतरा बताया है। इस पर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर पलटवार किया है। बीजेपी सांसद मनोज वाजपेयी ने कहा कि दिल्ली की सारी जेल दिल्ली सरकार के अधीन है और सरकार का मुखिया खुद अरविन्द केजरीवाल हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री के सबसे नजदीकी नेता की जेल में किससे खतरा हो सकता है।
भाजपा दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष मनोज वाजपेयी ने कहा कि हो सकता है कि मनीष सिसोदिया दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के बहुत सारे राज जानते हैं। अगर जेल में मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की पोल खोल दी, तो वे मुसीबत में फंस सकते हैं। ऐसी स्थिति में आम आदमी पार्टी के मुखिया खुद भी घबराये हुए हैं। केजरीवाल के दो सबसे विश्वासपात्र रहे दो पूर्व मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री रहे सत्येन्द्र जैन व पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जेल में बंद है।
सत्येन्द्र जैन पर मनी लॉडिंग के मामले पिछले करीब आठ माह से जेल में बंद हैं। जबकि दिल्ली के शराब घोटाले में सीबीआई ने पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने सिसोदिया को चार मार्च तक के लिए पुलिस रिमांड पर सौंप दिया था। इसके बाद 4 मार्च को फिर से अदालत ने रिमांड बढा दी थी। 28 फरवरी को मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट द्वारा ठुकरा दी थी। इससे बाद निचली कोर्ट ने सिसोदिया की रिमांड अवधि 6 मार्च तक के लिए बढ़ा दी थी।
कोर्ट के आदेश पर पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 6 मार्च से दिल्ली के तिहाड़ जेल नं. 1 में बंद है। उन्हें वहां जेल के साधारण बैरक में रखा गया है। सूत्रों का कहना है कि मनीष सिसोदिया को जेल में बुर्जुग कैदियों के लिए बनाये गये योग सेंटर के एक कक्ष में रखा गया है।
इससे बावजूद आम आदमी पार्टी के नेताओं का उनकी जान की खतरा बताना समझ से परे हैं। बीजेपी का कहना है कि केजरीवाल के यह डर सता रहा है कि कहीं जेल में सिसोदिया ईडी को उनका कोई बड़ा राज न बता दे। इससे उनकी व पार्टी की मुसीबत बढ सकती है।