गंगा नदीः वाराणसी में 34 यात्रियों से भरी नाव गंगा में डूबी, कई लोगों की हालत गंभीर
नाव में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे। नाविक ने नाव में सवार यात्री बिना लाइफ जैकेट के बैठा रखे थे। यह घटना शीतला घाट के सामने बीच गंगा में हुई। जब नाव बीच गंगा का लहरों के बीच से गुजर रही थी,तभी अचानक नाव का पटरा टूट गया और नाव पानी में डूबने लगी।
वाराणसी। वाराणसी (Varanasi) में 34 यात्रियों से भरी नाव एकाएक गंगा नदी (Ganga River) में डूब गयी। नदी में डूबने से कई लोगों की हालत खराब हो गयी। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गंगा नदी में डूबे सभी को लोगों को निकाल लिया गया है। जिला प्रशासन ने किसी तरह की जनहानि न होने का दावा किया है। वाराणसी पुलिस का कहना है कि नाविक की लापरवाही से नाव डूबी थी। नाविक ने क्षमता से अधिक सवारी को बैठा रखा था।
यह भी पढेंः एक करोड़ की चोरीः वित्त अधिकारी के घर से दिन दहाड़े 40 लाख की नकदी सहित करोड़ की चोरी
इसके साथ ही नाव में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे। नाविक(Boat man) ने नाव में सवार यात्री बिना लाइफ जैकेट के बैठा रखे थे। यह घटना शीतला घाट(Shitla Ghat) के सामने बीच गंगा में हुई। जब नाव बीच गंगा का लहरों के बीच से गुजर रही थी,तभी अचानक नाव का पटरा टूट गया और नाव पानी में डूबने लगी।
नाव को डूबता देख यात्रियों में चीख पुकार मच गयी। शोर सुनकर वहां मौजूद अन्य नाविक वहां पहुंचे। नाविकों और पुलिस के जवानों ने यात्रियों की जान बचाने में कामयाब रहे। घटना के बाद डूबने वाले नाव का नाविक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।