अलविदा मुलायम सिंहः अंतिम दर्शन के लिए भारी जनसैलाब उमड़ा, तीन बजे होगा अंतिम संस्कार
सैफई (इटावा)। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन के लिए प्रदेश भर से हजारों लोग पहुंचे हैं। वे नम आंखों से अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि दे रहे थे।
सोमवार की सुबह नेताजी मुलायम सिंह का निधन गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में हो गया था। उनके पार्थिव शरीर को आम जनता के अंतिम दर्शन के लिए यहां मेला मैदान में रखा गया है। मंगलवार दोपहर तक उनके समर्थक,अनुनायी व सपा नेता-कार्यकर्ता अंतिम दर्शन कर सकेंगे। मुलायम सिंह का अंतिम संस्कार उनके पुश्तैनी जमीन पर अपराह्नन तीन बजे होगा।
यह भी पढेंः ED की कार्रवाईः शिक्षक भर्ती घोटाला में TMC विधायक मणिक भट्टाचार्य गिरफ्तार
नेताजी के अंतिम दर्शन को पहुंच रहे सपा कार्यकर्ता उन्हें याद करके मुलायम सिंह अमर रहे, जब तक सूरज-चांद रहेगा, नेताजी का नाम रहेगा, आदि नारे लगाते रहे। इस अवसर पर नेताजी के बेटे व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, उनके चाचा शिवपाल यादव, रामगोपाल यादव सहित सारे परिवार के सदस्य मौजूद रहे।
मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार में यूपी के मुख्मयंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व केशव प्रसाद मौर्य केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित तमाम भाजपा व अन्य दलों के नेता भाग लेंगे।