नई दिल्ली: बॉलीवुड के शहंशाह बैक टू बैक सुपरहिट मूवी देने को तैयार हैं। ब्रहमास्त्र में दमदार रोल के बाद अब सुपरस्टार अमिताभ बच्चन फिल्म गुडबाय में एक पिता के रोल में फिर से धमाल मचाने वाले हैं। बिग बी की बढ़ती उम्र भी उनको अपना जलवा बिखेरने से नही रोक सकती है। फैंस आज भी अमिताभ बच्चन जी के फिल्मों का इंतज़ार करती है। बॉलीवुड के महानायक के साथ इस मूवी में नीना गुप्ता नज़र आने वाली हैं। इस फिल्म का ट्रेलर मंगलवार यानी आज रिलीज़ हुआ जिसपर अब तक 4.9 लाख व्यूज़ आ चुके हैं। साथ ही रश्मिका मंदाना के साथ उनका बाप-बेटी का नोकझोक वाला रिश्ता देखने को मिलने वाला है।
बॉलीवुड के शहंशाह की अपकमिंग फिल्म की कहानी परिवार, एक पिता और उनके बच्चों के अलग विचारों के बारे में हैं। इस मूवी के ट्रेलर में दो पीढ़ियों के विचारों के मदभेदो और फिर एक पिता को अपने बच्चों को सख़्त अंदाज़ में सीख देने को खूबसूरती से दिखाया है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ होने के तुरंत बाद वीडियो काफी वायरल हो रहा है। फिल्म की कहानी के शुरुआत में परिवार के नोकझोक को दिखाया जाता है लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब अमिताभ बच्चन की पत्नी नीना गुप्ता का निधन हो जाता है। इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है की अमिताभ बच्चन की पत्नी की मृत्यु हो जाती है जिसके बाद वो सारे रीति रिवाजों और परंपराओं के साथ उनका अंतिम संस्कार करना चाहते हैं। उनका एक बेटा विदेश रहता है जो इसके लिए आना नही चाहता और दो बच्चे पास में रहकर भी रीति रिवाजों के साथ ये सब नहीं करना चाहते। ये सब उनको ढकोसला लगता है। पूरे फिल्म इसी चीज़ के इर्द-गिर्द घूमती दिख रही है जिसमे अमिताभ बच्चन सोच रहे हैं कि वो अपनी पत्नी को गुडबॉय किस तरह बोलें।
यह भी पढ़ें: महीने के अंत में ये हॉट जोड़ी लेगी सात फेरे, पांच दिन तक होगें शादी के कार्यक्रम!
फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो साउथ की मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना इस फिल्म में अमिताभ बच्चन की बेटी के रोल में दिखाई देंगी। रश्मिका मंदाना ने ब्रह्मास्त्र से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की है। इसके अलावा एली अवराम, सुनील ग्रोवर, पवैल गुलाटी और शिविन नारंग भी इस फिल्म में देखने को मिलेंगे।
एक्टर ने अपने इंस्टा अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए कहा लिखा है कि मेरे छोटी सी क्रेजी परिवार से मिलिए 7 अक्टूबर 2022 आपके नज़दीकी सिनेमाघरों में आपसे मिलने आ रहा हूं।