उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Indian Railway: रेलवे इंजन खराब होने पर धक्का लगाते दिखे रेलकर्मी, वीडियो वायरल

यदि हम आपसे कहें कि रेल गाड़ी का किसी डिब्बे अथवा खराब इंजन रेलकर्मी धक्का लगाकर उसे यार्ड तक ले गये, तो शायद आपको यकीं न आये। लेकिन यह सच है। बरेली में एक ईएमयू की शटिंग गाड़ी का इंजन खराब होने पर उसे रेलयात्रियों व आम अन्य लोगों को धक्का लगाते हुए एक वायरल हो रहा है। इसे देखकर लोग इसे बड़े बड़े अजीब कॉमेंट करते नजर आ रहे हैं।

बरेली। लोगों को आपने सड़कों पर अक्सर खटारा कारों, बाइकों अथवा अन्य गाड़ियों के बीच रास्ते में खराब होने पर पर धक्का लगाते देखा होगा। यह आम सी बात है और ऐसा देखकर किसी तरह का आश्चर्य नहीं होता। इस तरह की घटनाएं या दृश्य हमारे मन में कोई कोई कौतुहल पैदा नहीं करते।


सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें (Indian Railway) रेल का इंजन अचानक खराब हो गया। इसके बाद यात्री और रेलवे के कर्मचारियों इस इंजन को धक्का लगाकर यार्ड की तरह ले जा रहे हैं। जब ये इंजन को धक्का लगा रहे थे, तब किसी यात्री ने इसका वीडियो बना लिया। यह वीडियो बरेली का बताया जा रहा है। लेकिन इसकी अधिकृत पुष्टि नहीं हो सकी है।

यह भी पढेंःRevenge of Murder: शिक्षा मित्र की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों ने हत्यारे को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा
लेकिन यदि हम आपसे कहें कि रेल गाड़ी का किसी डिब्बे अथवा खराब इंजन रेलकर्मी धक्का लगाकर उसे यार्ड तक ले गये, तो शायद आपको यकीन न आये। लेकिन यह सच है। बरेली में एक ईएमयू की शटिंग गाड़ी का इंजन खराब होने पर उसे रेलयात्रियों व आम अन्य लोगों को धक्का लगाते हुए एक वायरल हो रहा है। इसे देखकर लोग इसे बड़े बड़े अजीब कॉमेंट करते नजर आ रहे हैं।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button