कुठआ (जम्मू कश्मीर) । शुक्रवार की देर रात जम्मू कश्मीर के कुठआ (Kathua) जनपद में एक कार फिसलकर गहरी खाई में गिर गयी। इस सड़क हादसे में एक महिला सहित 5 लोगों की मौत हो गयी, 15 लोग घायल हो गये।
पुलिस के मुताबिक कुठआ जनपद के बिलावर के धनु पैराल गांव के पास हुई। शनिवार की रात कार में सवार होकर जा रहे थे। यह कार कूग से डैनी प्लैस की तरफ जा रही है। कार अचानक सड़क से फिसलकर नीचे गहरी खाई में गिर गयी।
यह भी पढेंः G-20 Summit: G20 सम्मेलन को लेकर नोएडा, वाराणसी व आगरा में वॉकथान आयोजित
इस हादसे में कार में सवार सभी लोगों में चार की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक की मौत उपचार के दौरान हो गयी। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। मृतकों की पहचान बंटू, हंसराज, अजीत सिंह, अमरु वम महिला काकू की रुप में हुई है।
हादसे में घायल 15 लोगों को निकट के अस्पताल में भर्ती बताया गया है।
घायलों में कई ही हालत गंभीर बतायी जा रही है। कठुआ पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की पहचान बंटू, हंसराज, अजीत सिंह, अमरु वम महिला काकू की रुप में हुई है। पुलिस ने मामले की जांच की जा रही है।