गुजरातट्रेंडिंगधर्म-कर्मन्यूज़बड़ी खबर

Mukesh Ambani: बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने दिया 1.51 करोड़ रुपए का दान

Mukesh Ambani: बिजनेसमैन मुकेश अंबानी फैमिली का अपने धर्म के प्रति लगाव किसी से छिपा नहीं है। कभी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) तो कभी आकाश व अनंत अंबानी देश के जाने-माने मंदिरों में देव दर्शन के लिए जाते रहते हैं। यही नहीं, वह मंदिरों के लिए करोड़ों रुपयों का दान भी करते हैं। हाल ही में, महाशिवरात्रि के मौके पर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने अपने बेटे आकाश अंबानी के साथ द्वादश ज्योर्तिलिंग में से एक सोमनाथ महादेव के दर्शन किए, जिनका मंदिर गुजरात(gujrat) में स्थित है।

महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर मुकेश अंबानी ने बेटे आकाश संग किए सोमनाथ महादेव के दर्शन

महाशिवरात्रि के त्योहार पर मुकेश अंबानी (mukesh ambani)और आकाश अंबानी (aakash ambani) की सोमनाथ महादेव मंदिर में दर्शन-पूजन करते हुए कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, इनमें दोनों सफेद कुर्ते में नजर आ रहे हैं पिता-पुत्र बड़ी ही श्रद्धा के साथ सोमनाथ महादेव का अर्चन-वंदन कर रहे हैं रिपोर्ट ने बताया मुकेश अंबानी ने सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट को 1.51 करोड़ रुपए का दान भी दिया है मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष और सचिव पी.के. लाहिड़ी (p.k . lahadi) व योगेंद्रभाई देसाई (yogenderbhai desai) ने मंदिर में उनका स्वागत किया।

बहू राधिका संग किए थे दर्शन

इसके पहले, अक्टूबर 2022 में मुकेश अंबानी ने अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की सगाई से पहले अपनी होने वाली बहू राधिका मर्चेंट (radhika marchant) के साथ केदारनाथ-बद्रीनाथ धाम के दर्शन किए थे मुकेश अंबानी ने केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिर समिति को 5 करोड़ रुपए भी दान दिए थे सामने आईं तस्वीरों में मुकेश जहां सफेद कुर्ता-चूड़ीदार पायजामा के साथ मैरून जैकेट पहने हुए दिख रहे थे, वहीं राधिका मर्चेंट(radhika marchant) ग्रे कलर के सिल्क सूट में नजर आ रही थीं

ये भी पढ़ें- मोदी सरकार की नीतियों की वजह से आज भारतीय किसान दुनिया का पेट भर रहे हैं

अनंत अंबानी की सगाई से पहले मुकेश अंबानी ने कई मंदिरों में दर्शन किए थे सितंबर 2022 में मुकेश अंबानी (Mukesh ambani) और राधिका ने कई मंदिरों में माथा टेका था 12 सितंबर 2022 को उन्होंने श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन किए थे इसके बाद, 16 सितंबर 2022 को वह राधिका के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन-पूजन करते नजर आए थे फिर वह केरल गुरुवायुर मंदिर में स्पॉट किए गए थे इस दौरान मुकेश अंबानी(mukesh ambani) ने तिरुपति मंदिर में ‘गजराज’ से आशीर्वाद भी लिया था

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button