ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

‘मन की बात’ में मोदी ने कहा- देश के युवा अमृत सरोवर अभियान से जुड़कर जल संरक्षण में योगदान दें

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ में कहा कि देश के युवाओं से आह्वान किया कि वे अमृत सरोवर अभियान में बढ चढकर हिस्सा लें। उन्होने कहा कि देश में जल संरक्षण और जल संचय की बहुत जरुरत है। इसलिए युवाओं को इस क्षेत्र में अपनी भागीदारिता से जीवनदायनी प्राकृतिक धरोहर को समृद्ध बनाने में योगदान करना चाहिए। उन्होने जल को सर्वोत्तम औषधि व पालनहार बताया।

मोदी ने आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर मनाये गये अमृत महोत्सव के समापन सप्ताह में देश में तिरंगा यात्रा निकाले जाने और स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा लहराने पर देशवासियों के प्रति अपनी कृतज्ञता जतायी। उन्होंने कहा कि अमृत महोत्सव में देश भर में भारतीयों में गज़ब की देशभक्ति का जज्बा, सामूहिक शक्ति-चेतना की अनुभूति देखने को मिली। तिरंगा फहराने के लिए देश के गौरव तिरंगे के प्रथम प्रहरी बनकर लोग खुद आगे आये।

यह भी पढेंः कम्प्यूटर सेंटर जाने के लिए घर से निकली थी छात्रा, खेतों में मिला गला रेता हुआ शव

प्रधानमंत्री ने कहा कि इन दिनों दूरदर्शन पर देश के आजादी के अमर अनसुने नायकों-शहीदों पर आधारित एक धारावाहिक ‘स्वराज’ प्रसारित हो रहा है, इसे हर वर्ग के लोग, ख़ासकर बच्चे, छात्र और युवा जरुर देखें ताकि वे आजादी के नायकों के बारे में जान सके और उनमें देश के अमर शहीदों प्रति श्रद्धाभाव जागे। यह धारावाहिक 75 सप्ताह तक प्रसारित होगा।

मोदी ने कहा कि हमारे पूर्वजों का ज्ञान, एकाग्रता और आत्म चिंतन आज भी सम-सामयिक है। हमारे ऋग्वेद में भी प्रकृति संरक्षण की उल्लेख किया गया है। प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात में हाल ही में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा की और पदक जीतने वालों को दुनिया में भारत का नाम ऊंचा करने पर बधाई दी। उन्होनें कुपोषण के शिकार बच्चों-महिलाओं की सहायता के लिए स्वयं सहायता समूहों, स्वयं सेवी संस्थाओं और सरकार स्तर पर किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button