PM Modi’s mother fells ill:मोदी की मां हीरा बेन की तबीयत बिगड़ी, यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती
हीरा बा की हालात को लेकर यूएन मेहता इंस्टीट्यूट एंड कोर्डियोलॉजिस्ट रिसर्च सेंटर की ओर से मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। इस बुलेटिन में चिकित्सकों ने हीरा बा की हालत स्थिर बताया है। उधर बुधवार को दोपहर बाद प्रधानमंत्री मोदी के मां से मिलने आने के खबर के बाद अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है।
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता जी हीरा बेन (PM Modi’s mother fells ill) की तबीयत बिगड़ गयी। उन्हें मंगलवार को कफ की शिकायत के बाद यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां चिकित्सकों ने उनकी हालत स्थिर बतायी है। हीरा बा इस समय सौ साल की हैं।
बुधावर को प्रधानमंत्री की बीमार मां हीरा बेन को देखने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल यूएन मेहता इंस्टीट्यूट के कोर्डियोलॉजी रिसर्च सेंटर पहुंचे। वहां उन्हें पीएम की मां के इलाज कर रहे चिकित्सकों से बात की। इस अवसर पर गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल भी मौजूद रहे।
यह भी पढेंःBrinks Company: बैंक कैश डिलिवरी कर्मी 1.36 करोड़ लेकर फरार, नकदी बोरे में भरकर बाइक ले गया
हीरा बा की हालात को लेकर यूएन मेहता इंस्टीट्यूट एंड कोर्डियोलॉजिस्ट रिसर्च सेंटर की ओर से मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। इस बुलेटिन में चिकित्सकों ने हीरा बेन की हालत स्थिर बताया है। उधर बुधवार को दोपहर बाद प्रधानमंत्री मोदी के मां से मिलने आने के खबर के बाद अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है।
उधर मंगलवार को ही प्रधानमंत्री के भाई प्रहलाद मोदी की कार दुर्घटना ग्रस्त हो गयी थी। दुर्घटना के समय कार में प्रहलाद मोदी, उनके बेटे मेहुल, उसकी पत्नी व बच्चे सवार थे। कार डिवाइडर से टकराने पर उसका एक अगला टायर फट गया था। इस हादसे में सभी को मामूली चोटें आयी थी। एक बच्चे के पैर में फ्रैक्चर आया। इन सभी को मैसूर के जेएसएस अस्पताल में दाखिल कराया था।