Police Commissioner Lucknow: CP एस बी शिरडकर बोले- जांच के बाद ही मनीष अग्रवाल की गिरफ्तारी हुई
CP एस बी शिरडकर ने प्रेस वार्ता में कहा कि मनीष अग्रवाल के खिलाफ चार एफआईआर दर्ज हैं। इन सबमें जांच चल रही है। एफआईआर के बाद जो सबूत मिले हैं, उनकी जांच करके आगे कार्यवाही की जायगी। इन चार एफआईआर में दो में मनीष नामजद है। उसके खिलाफ दो राजनैतिक ट्विटर के खिलाफ एफआईआर हैं।
लखनऊ। Police Commissioner Lucknow एस बी शिरडकर ने कहा कि पूरे मामले की जांच के बाद ही मनीष अग्रवाल की गिरफ्तारी हुई है। साथ ही सबूत मिलने पर लखनऊ पुलिस डीजीपी मुख्यालय पर धरना देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी के आईटी सेल प्रभारी मनीष जगन अग्रवाल को सबूत एकत्रित करने व जांच के बाद ही गिरफ्तार किया गया है।
CP एस बी शिरडकर ने प्रेस वार्ता में कहा कि मनीष अग्रवाल के खिलाफ चार एफआईआर दर्ज हैं। इन सबमें जांच चल रही है। एफआईआर के बाद जो सबूत मिले हैं, उनकी जांच करके आगे कार्यवाही की जायगी। इन चार एफआईआर में दो में मनीष नामजद है। उसके खिलाफ दो राजनैतिक ट्विटर के खिलाफ एफआईआर हैं।
यह भी पढेंः BJP MLA: महिला BJP विधायक केतकी सिंह बोलीं- भरी सभा में राहुल गांधी का प्रियंका को चूमना- दुलारना गलत
लखनऊ पुलिस आयुक्त ने सपा का नाम लिये बगैर कहा कि एक राजनैतिक दल के सोशल मीडिया हैंडल पर पत्रकार और बीजेपी के ऊपर लगातार अभद्र टिप्पणी करी जा रही थी। इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई। पूरे मामले में जांच के बाद रविवार को मनीष अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया।
पूरे मामले में हजरतगंज में जांच करके आगे की कार्रवाई करेगी। उन्होने कहा कि रविवार को डीजीपी मुख्यालय में धरना दिया है। अगर उनके खिलाफ पुलिस को सबूत मिलते हैं, तो धरना देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।
समाजवादी पार्टी टि्वटर हैंडल सोशल मीडिया का एडमिट कौन है, इसकी जांच की जा रही है। रिचा वाले मामले में टि्वटर अकाउंट वेरीफाई है कि नहीं, इसका पता लगाया जाएगा। इसके लिए टि्वटर अकाउंट के बारे में सर्विस प्रोवाइडर से बात की जाएगी।