उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Police Raid on OYO Hotel: नोएडा के OYO होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने होटल किया सील

पुलिस ने जिन लोगों में हिरासत में लिया हैं, उनमें होटल मैनेजर गजेन्द्र कुमार, दो कर्मचारी प्रवीण व धर्मेन्द्र के साथ-साथ ग्राहक के रुप में ओयो होटल पहुंचे बरोला निवासी आलोक हैं। इनके अलावा एक कमरे से साथ महिलाओं को हिरासत में लिया गया है। पुलिस सूत्रों को कहना है कि होटल मैनेजर गजेन्द्र मोबाइल के माध्यम से यह धंधा चला रहा था।

नोएडा । नोएडा पुलिस ने एक होटल में चल रहे बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गैर कानूनी धंधें में लिप्त सात महिलाओं व चार पुरुषों को हिरासत में लिया। इसके साथ ही होटल को सील कर दिया गया है।


थाना सेक्टर-39 पुलिस को अपने कार्य क्षेत्र स्थित एक ओयो होटल में सेक्स रेकैट चलाये जाने की जानकारी मिली। एसीपी ने नेतृत्व में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए सेक्टर-41 के ओयो होटल (OYO Hotel) में छापा मारा। छोपे में पुलिस ने वहां पर जिस्म फरोशी का धंधा संचालित होते हुए पकड़ा।


पुलिस ने वहां चल रहे सेक्स रैकेट की गतिविधियां में लिप्त लोगों को पकड़ा, इनमें सात युवतियां व चार पुरुष शामिल हैं। छापे में पुलिस को 15 मोबाइल, ट्रांजेक्शन सहित अन्य सामान बरामद किया। बरामद सामान में कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी बतायी जा रही है।


पुलिस ने जिन लोगों में हिरासत में लिया हैं, उनमें होटल मैनेजर गजेन्द्र कुमार, दो कर्मचारी प्रवीण व धर्मेन्द्र के साथ-साथ ग्राहक के रुप में ओयो होटल पहुंचे बरोला निवासी आलोक हैं। इनके अलावा एक कमरे से साथ महिलाओं को हिरासत में लिया गया है। पुलिस सूत्रों को कहना है कि होटल मैनेजर गजेन्द्र मोबाइल के माध्यम से यह धंधा चला रहा था।

यह भी पढेंः Meerut News: एक रुपये की शादी तय थी, बारात से एक दिन पहले मांगा 20 लाख कैश, नहीं आयी बारात


वह ग्राहकों को व्हाटएप पर देह व्यापार में लिप्त युवतियों-महिलाओं की फोटो भेजते थे। ग्राहकों द्वारा पसंद की गयी युवती के साथ हमबिस्तरी के लिए पैसा पेटीएम कराने के बाद युवती उपलब्ध करायी जाती थीं। बताया गया है कि इस होटल के एक साल पहले दिल्ली के रहने वाले साहिल ने 40 हजार रुपये में किराये पर ले रखा था।


साहिल ने गजेन्द्र को होटल का मैनेजर बना दिया था और वह उसके साथ मिलकर सेक्स रैकेट चला रहा था। साहिल ग्राहकों से पैसा अपनी पत्नी शिवानी के एटीएम एकाउंट में ट्रांसफर कराता था। पुलिस उसकी पत्नी की भूमिका की भी जांच कर रही है।


नोएडा पुलिस हिरासत में लिये गये लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस को इस होटल में जिस्म फरोशी होने की लगातार शिकायतें मिल रहीं थी। पुलिस ने अपनी गोपनीय जांच में इसी पुष्टि होने पर होटल पर छापा मारा। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में कहीं भी अवैध गतिविधियों को संचालित नहीं होने दिया जाएगा।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button