Road Accident: तेज रफ्तार बोलेरो कार ने परीक्षा देने जा रहे छात्रों को रौंदा, एक की मौत, दो घायल
यूपी के जनपद रामपुर के थाना अजीम नगर क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार रॉन्ग साइड से आ रही बोलेरो कार ने बाइक सवार 3 छात्रों को रौंद दिया। इससे एक छात्र की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 2 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल, रामपुर में भर्ती कराया गया है।
रामपुर। प्रदेश में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। सरकार द्वारा लोगों के लिए जागरूकता यातायात अभियान भी चलाया जा रहा है, लेकिन वाहन चालकों की तेज गति की मनमानी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।
इसी क्रम में रामपुर जनपद में एक तेज रफ्तार बोलेरो कार ने एग्जाम जा रहे थाना अजीमनगर के गांव करनपुर के रहने वाले तीन छात्रों को रौंद दिया। इस हादसे में एक छात्र की मौत हो गयी, जबकि दो गंभीर रुप से घायल हो गये। छात्र की मौत से परीक्षा केन्द्र पर भी मातम का माहौल छा गया।
यह भी पढेंः Swami Prasad Maurya: कुछ चौपाइयों के अंश का विरोध पूरे रामचरितमानस का विरोध नहीं हो सकताः मौर्य
यूपी के जनपद रामपुर के थाना अजीम नगर क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार रॉन्ग साइड से आ रही बोलेरो कार ने बाइक सवार 3 छात्रों को रौंद दिया। इससे एक छात्र की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 2 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल, रामपुर में भर्ती कराया गया है।
बताया गया है कि दुर्घटना के समय तीनों छात्र अजीम नगर क्षेत्र से रामपुर बीकॉम का एग्जाम देने कॉलेज आ रहे थे। छात्र की मौत से उसके घर में कोहराम मच गया है। उधर पुलिस ने मृतक छात्र के शव का पंचनामा भर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए रामपुर जिला अस्पताल भेज दिया है । फिलहाल इस घटना से अन्य छात्रों में भी शोक की लहर है।