नई दिल्ली। दिल्ली में मंगलवार रात सीमापुरी क्षेत्र में फुटपाथ पर सो रहे आधा दर्जन लोगों को ट्रक ने रौंद दिया। इस बड़े सड़क हादसे में चार लोगों मौत हो गयी, जबकि 2 लोग घायल हो गये। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
यह दुखद हादसा मंगलवार रात करीब दो बजे सीमापुरी की निसारिया मजिस्द के निकट 70 फुटा रोड पर हुआ। बताया गया है यहां फुटपाथ पर छह लोग सो रहे थे। इसी बीच डीटीसी डिपो रोड की रेड लाइट को तोड़ता हुए एक तेज रफ्तार ट्रक आया।
ट्रक की गति तेज होने से चालक इन पर नियंत्रण नहीं रख सका। ट्रक फुटपाथ पर चढ गया और चालक वहां सो रहे लोगों को रौंद कर डीएलएफ टी प्वांइट की तरफ भाग निकला।
यह भी पढेंः विधायक पर बलात्कार का आरोपः बीजेपी एमएलए व पुत्र के खिलाफ केस दर्ज, एमएलए ने आरोप नकारे
हादसे का पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी थी। तीसरे व्यक्ति की मौत अस्पताल ले जाते हुए हुई। चौथे व्यक्ति ने जीटीबी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा। हादसे में घायल दोनों लोगों को जीटीबी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मृतकों की पहचान न्यू सीमापुरी निवासी करीम (52), छोटे खान (25), शाह आलम (38) और साहिबाबाद (गाजियाबाद) निवासी राहुल (45) रुप में हुई है। सीमापुरी पुलिस के अनुसार घायलों में साहिबाबाद (गाजियाबाद) निवासी मनीष (16) व ताहिरपुर दिल्ली निवासी प्रदीप (30) हैं। इस हालत फिलहाल स्थिर बतायी गयी है।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों की सहायता से ट्रक व उसके चालक का पता लगाया जा रहा है। शीघ्र ही चार लोगों की मौत के जिम्मेदार ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।