Rouse Avenue Court: जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू यादव, पत्नी -बेटी सहित राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश
सीबीआई ने इस मामले में लालू परिवार के कई सदस्यों जिनके वे खुद, उनकी पत्नी राबडी देवी, बेटी मीसा भारती, बेटा तेजस्वी यादव सहित 16 लोगों को आरोपी बनाया गया था। दिल्ली का राउज कोर्ट ने इन सभी आरोपियों को 27 फरवरी को समन जारी किया था। अदालत ने इन सब आरोपियों को 15 मार्च को अदालत में पेश होने की आदेश दिया था। यह समन मिलने पर ही बुधवार को पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी व बेटी मीसा भारती राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुईं।
नई दिल्ली। बिहार के लोगों को जमीन के बदले रेलवे विभाग में नौकरी मामले में पूर्व रेलमंत्री व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की परेशानी बढ गयी है। बुधवार को लालू प्रसाद यादव, अपनी पत्नी राबड़ी देवी व बेटी मीसा भारती के साथ राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट ने तीनों को 50-50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है।
लालू प्रसाद यादव व्हीलचेयर पर बैठकर अदालत में पहुंचे। इस मामले की जांच में जुटी सीबीआई ने बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए तीन बार समन जारी कर चुके हैं, लेकिन वह व्यस्तता का बहाना बनाकर हाजिर नहीं हुए। इस पर सीबीआई अदालत में लालू परिवार से जांच में सहयोग न देने की दलील दे रही है। सीबीआई अदालत से उन्हें हिरासत में लेने की मांग कर सकती है।
यह भी पढेंः Murder of Youth: मैथा तहसील परिसर की बाउंड्री वॉल के पास जमीन में गड़ा शव मिला, क्षेत्र में सनसनी
बता दें कि लालू प्रसाद यादव वर्ष 2004 से 2009 तक रेल मंत्री रहे थे। आरोप है कि उन्होंने ग्रुप डी की नौकरी के लिए बिहार के तमाम युवाओं से रेलवे में नौकरी देने के बदले उनकी खेती की जमीन व प्लाट आदि ले ली थी। लालू परिवार के लोगों ने इन जमीनों को उपहार मिलना बताया था, लेकिन बाद में उनमें से कुछ को ऊंचे दामों पर बेच दिया था।
सीबीआई ने इस मामले में लालू परिवार के कई सदस्यों जिनके वे खुद, उनकी पत्नी राबडी देवी, बेटी मीसा भारती, बेटा तेजस्वी यादव सहित 16 लोगों को आरोपी बनाया गया था। दिल्ली का राउज कोर्ट ने इन सभी आरोपियों को 27 फरवरी को समन जारी किया था। अदालत ने इन सब आरोपियों को 15 मार्च को अदालत में पेश होने की आदेश दिया था। यह समन मिलने पर ही बुधवार को पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी व बेटी मीसा भारती राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुईं।