संघमित्रा एक्सप्रेसः डीडीयू जंक्शन पर बोगी का नहीं खुला दरवाजा, ट्रेन में नहीं चढ़ पाये 70 श्रद्धालु
डीडीयू जंक्शन पर संघमित्रा एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी का गेट न खुलना रेलवे विभाग पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। 70 लोगों टिकट लेकने के बाद भी ट्रेन में प्रवेश नहीं कर सके। यात्रियों की शिकायत करने के बाद भी उस संबंध में कोई एक्शन न लिया जाना सोचनीय प्रश्न है।
चंदौली। रेलवे विभाग का अजीबों गरीब कारनामा सामने आया है। यहां डीडीयू जंक्शन पर संघमित्रा एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी का दरवाजा नहीं खुल सका। इस कारण ट्रेन में नहीं 70 श्रद्धालु चढ़ पाये।
इन श्रद्धालुओं को डीडीयू जंक्शन से संघमित्रा एक्सप्रेस ट्रेन से इटारसी जाना था। लेकिन बोगी का दरवाजा न खुलने से इन्हें प्लेटफॉर्म पर ही रहने के लिए मजबूर रहना पड़ा।
इतना बड़ा मामला होने के बाद भी रेलवे विभाग भी कोई जिम्मेदार अफसर मौके पर नहीं पहुंचा। ये सभी यात्री परेशान होते रहे, लेकिन इनका हाल किसी ने नहीं पूछा।
यह भी पढेंःकैबिनेट मंत्री बोले-नेताजी की आत्मा भी जानती है कि समाजवाद की राह से भटक गये हैं अखिलेश
केन्द्र सरकार बेशक रेलवे को हाईटेक करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। लेकिन वहीं लापरवाह अधिकारी सरकार के प्रयासों को पलीता लगाने में कम नहीं है।
डीडीयू जंक्शन पर संघमित्रा एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी का गेट न खुलना रेलवे विभाग पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। 70 लोगों टिकट लेकने के बाद भी ट्रेन में प्रवेश नहीं कर सके। यात्रियों की शिकायत करने के बाद भी उस संबंध में कोई एक्शन न लिया जाना सोचनीय प्रश्न है।