ट्रेंडिंगन्यूज़मनोरंजन

ईद की पार्टी में साथ नज़र आए शहनाज़-सलमान,दोनों के बीच दिखी क्यूट बॉन्डिंग

नई दिल्ली: ईद के त्यौहार का जश्न लोगों में जमकर देखने को मिला.अर्पिता खान और आयुष शर्मा ने घर पर ईद पार्टी रखी थी, जिसमें सभी सेलिब्रिटीज ने शिरकत दी थी. वहीं पार्टी में सलमान और शहनाज भी मौजूद थे. दोनों एक दूसरे से मिलें और उन्होंने एक साथ प्यारे मोमेंट्स का आनंद उठाया.

Watch: एक साथ नजर आए सलमान खान और शहनाज गिल, शानदार केमेस्ट्री से जीता फैंस  का दिल

सलमान-शहनाज की बॉन्डिंग

वहीं शहनाज़ सलमान के गले लगकर उनसे मस्ती मजाक करती नजर आईं तो कभी दोनों को खूब बातचीत करते देखा गया और कभी शहनाज सलमान को किस करते हुए दिखाई दी. लोगों की नजरें शहनाज़ और सलमान पर तब टिक गई जब शहनाज़ ने सलमान के सामने उन्हें बाहर छोड़कर आने की डिमांड रखी. उसके बाद सलमान शहनाज को बाहर उनकी गाड़ी तक छोड़ने आये.

कभी लगाया गले, तो कभी पुचकारा गालों को....सलमान संग दिखी शहनाज की खास  बॉन्डिंग - shahnaz-special-bonding-was-seen-with-salman - Nari Punjab Kesari

और पढ़े- ब्रेकअप की खबरों के बीच सिद्धार्थ-कियारा दिखे एक साथ, ईद की पार्टी में दी शिरकत

क्यूट मोमेंट्स करते दिखे शहनाज सलमान

शहनाज सलमान का हाथ पकड़कर अपनी गाड़ी तक ले गईं. सलमान भी खुशी-खुशी शहनाज को बाय करने उनकी गाड़ी तक गए. फिर गाड़ी के अंदर बैठने से पहले शहनाज सलमान खान के गाल पर हाथ लगाकर प्यार दिखाती नजर आती है.

Shehnaaz Gill Attended Arpita Khan Aayush Sharma Eid Bash Cute Bonding With  Salman Khan | Arpita Aayush Eid Bash: अर्पिता खान की ईद पार्टी में पहुंची  शहनाज गिल, सलमान खान के संग

शहनाज कभी ईद कभी दीवाली में आयेंगी नज़र

शहनाज़ सलमान खान के प्रोडक्शन की अगली फिल्म कभी ईद कभी दिवाली से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. सलमान ने ही शहनाज़ को फिल्म के लिए अप्रोच किया है और उन्हें ये भी कहा है कि वो जितनी चाहें उतनी अपनी फीस ले सकती हैं.

Shehnaaz Gill Attended Arpita Khan Aayush Sharma Eid Bash Cute Bonding With  Salman Khan | Arpita Aayush Eid Bash: अर्पिता खान की ईद पार्टी में पहुंची  शहनाज गिल, सलमान खान के संग

फैंस ने इनकी बॉन्डिंग की सराहना की

ईद पार्टी में शहनाज गिल ब्लैक कलर के सूट में नजर आई थीं, और बहुत ही खूबसूरत लग रही थी. वहीं सलमान भी ब्लैक शर्ट में हैंडसम लग रहे थे. दोनों के बीच का ये प्यारा- सा मोमेंट्स का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है और फैन्स इनकी केमिस्ट्री की जमकर तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स वीडियो पर कई तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, सलमान शहनाज़ के लिए हमेशा सलमान सर ही रहेंगे और शहनाज़ उनके लिए हमेशा पंजाब की कैटरीना कैफ ही रहेंगी. कितना  खूबसूरत बॉन्ड है. सलमान हमेशा शहनाज़ की केयर करते हैं और वो हमेशा उनके इर्द-गिर्द सुरक्षित महसूस करती हैं.

Shehnaaz Gill Attended Arpita Khan Aayush Sharma Eid Bash Cute Bonding With  Salman Khan | Arpita Aayush Eid Bash: अर्पिता खान की ईद पार्टी में पहुंची  शहनाज गिल, सलमान खान के संग
news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button