नई दिल्ली: अमेरिकी बाजार में गिरावट का असर सीधा घरेलू बाजार (Share Market Update) पर दिखा. आज सेंसेक्स 439 अंकों की गिरावट के साथ के 62,395 के स्तर पर और वहीं निफ्टी 100 अंकों की गिरावट के साथ 18,600 पर खुला. आज बाजार के शुरुआती कारोबार में प्रेशर बना हुआ है.
बता दें कि घरेलू शेयर मार्केट (Share Market Update) में मंगलवार को कारोबार की शुरुआत बेहद ही ज्यादा धीमी रही. बीएसई सेंसेक्स 223 अंक तो निफ्टी भी 68 अंक कमजोर होकर लुढ़क गया. अमेरिकी बाजार में गिरावट का सीधा असर घरेलू बाजार पर दिखाई दिया.
ये भी पढ़ें- Russia Ukraine War: रुस-यूक्रेन का युद्ध बन चुका है लोगों के लिए मुसीबत, इस जंग में यूक्रेन का एक शहर बना कब्रगाह
डॉलर इंडेक्स की बात करें तो उसकी मजबूती से रुपये पर दबाव बढ़ा और मंगलवार की सुबह रुपया डॉलर के मुकाबले 15 पैसे की गिरावट के साथ 81.94 के स्तर पर खुला. जानकारी के अनुसार फेडरल रिजर्व पर इंटरेस्ट बढ़ाने का दबाव बढ़ने के बाद डॉलर इंडेक्स फिर से 105 के पार पहुंच गया.
सोना और चांदी दोनों लुढ़के
सरार्फा कारोबार में आज सोना और चांदी दोनों लुढ़के हुए हैं. दिल्ली के सरार्फा कारोबार में आज 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 49,450 रुपये है. इसके भाव में 300 रुपये की (Share Market Update) गिरावट आई है. वहीं 1 किलोग्राम चांदी का भाव आज 66,000 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया है. इसके भाव में 500 रुपये की कमी दर्ज की गई है.
लाल निशान पर ये शेयर
एशियन पेंट, मारुति, पावरग्रिड, कोटकबैंक एमएंडएम, एशियन पेंट, टाइटन, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, एलटी, विप्रो, नेस्ले, सनफार्मा, इंफी, टाटास्टील के शेयर लाल निशान पर बने हुए हैं. दूसरी तरफ बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, आईटीसी, एसबीआई, रिलायंस आदि हरे निशान पर चल रहे हैं.