देहरादूनः रेलवे बोर्ड ने देश भर की सैंकड़ों रेलगाड़ियों का समय बदल दिया है। इनमें देहरादून आने जाने वाली 9 ट्रेन भी शामिल हैं। इन सभी एक्सप्रेस रेलगाड़ियों बदला हुआ समय शनिवार से लागू हो गया है। इसलिए आज से रेलयात्री अपनी गाड़ी का नया समय जानकर ही घर से बाहर निकलें।
उत्तराखंड के रेलयात्रियों को ज्यादा चिंता करने की जरुरत नहीं है। क्योंकि देहरादून से जाने या आने वाली रेलगाडियों केसमय में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। जिन नौ रेलगाडियों की नई समय सारिणी जारी हुई हैं, उनमें अधिकांश का समय या तो पांच पहले या फिर पांच मिनट बाद का समय किया गया है। केवल देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस का समय 15 मिनट पुराने निर्धारित समय से 15 मिनट आगे बढाया गया है।
यह भी पढेंः कांग्रेस अध्यक्ष चुनावः केएन त्रिपाठी का नामांकन खारिज, अब सीधा मुकाबला खड़गे-थरुर में होगा
देहरादून रेलवे स्टेशन अधीक्षक शशांक शर्मा ने बताया कि जिन ट्रेनों का समय बदला गया है, उनमें देहरादून- गोरखपुर राप्ती गंगा एक्सप्रेस, देहरादून मुजफ्फरपुर राप्ती गंगा एक्सप्रेस, देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस, देहरादून-कोटा नंदादेवी एक्सप्रेस, देहरादून-हावडा उपासना एक्सप्रेस, देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस, देहरादून-मसूरी एक्सप्रेस शामिल हैं।
रेलवे स्टेशन अधीक्षक शशांक शर्मा का कहना है कि रेलयात्रियों की सुविधा के लिए यात्री उद्घोषणा केन्द्र से निरंतर जानकारी दी जा रही है। साथ ही रेलवे स्टेशन के नोटिस बोर्ड पर इस सबंध में सूचना चस्पा कर दी गयी है। ताकि रेलयात्रियों को ट्रेनो के बदलाव के कारण किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।