उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Train Accident Narrow Ecape: एक ही ट्रैक पर आमने सामने आयीं दो ट्रेनें, ड्राइवर की सूझबूझ से दुर्घटना टली

यह घटना बहराइच के रिसिया स्टेशन के पास क्रॉसिंग के पास की है। यहां नेपालगंज से बहराइच और बहराइच से मैलानी जाने वाली ट्रेन एक ही रेलवे पटरी पर आमने सामने जा पहुंची । यह देखकर रेल यात्रियों में हड़कंप मच गया। एक ट्रेन के चालक ने सू़झबूझ से काम लिया और हादसा होने से टल गया।

बहराइच। (Train Accident ) : शनिवार को यहां एक दूसरे के विपरीत दिशा से आ रही दो ट्रेने आमने सामने एक ट्रैक पर आ गयी। यह नजारा देखकर एक ट्रेन का लोको पायलट के होश उड़ गये। लेकिन अगले ही पल उसने सूझबूझ से काम लिया। उस समय पर एक दिशा की गाड़ी रोकने से एक बड़ा ट्रेन हादसा (Train Accident Narrow Ecape) होने से बचा गया।

News Watch India


इस मामले को रेलवे विभाग की बड़ी लापरवाही माना जा रहा है। रेलवे के आला अफसरों ने मामले की जांच के आदेश देते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जांच रिपोर्ट मिलने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


यहां भी पढेंः Rishbh Pant Accident: क्रिकेटर ऋषभ पंत की सहायता करने वालों को सम्मानित करेंगे डीजीपी

यह घटना बहराइच के रिसिया स्टेशन के पास क्रॉसिंग के पास की है। यहां नेपालगंज से बहराइच और बहराइच से मैलानी जाने वाली ट्रेन एक ही रेलवे पटरी पर आमने सामने जा पहुंची । यह देखकर रेल यात्रियों में हड़कंप मच गया। एक ट्रेन के चालक ने सू़झबूझ से काम लिया और हादसा होने से टल गया।

रिसिया रेलवे स्टेशन के SM (स्टेशन मास्टर) ने मामले से अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। इसके बाद एक ट्रेन का सावधानीपूर्वक पीछे हटाया गया। इस ट्रेन को दूसरी लाइन पर सुरक्षित खड़ा किया गया। एक गाड़ी को गंतव्य के लिए इस ट्रैक से गुजरने के बाद दूसरी गाड़ी को उसके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button