बलरामपुर। कोतवाली नगर क्षेत्र के हरबसपुर मुहर्रम के सातवीं मेले में युवा, किशोर नहीं छोटे बच्चे भी खुलेआम जुआ खेलकर रुपयों की हार-जीत की बाजी लगा रहे हैं। इस मेले में सट्टा और जुआ खेलवाने की दर्जनों दुकानें लगी हुई हैं, लेकिन सब कुछ पता होने के बावजूद जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारी आंखें मूंदे बैठा है।
बता दें कि हरबसपुर में मोहर्रम के सातवी को हर साल एक बड़ा मेला लगता है। इस मेले में हजारों की संख्या में लोग आते हैं। इस साल लग रहे मेले में कोतवाली पुलिस के साथ-साथ जनपद के दूसरे थानों के पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगायी जाती है। कोविड़ के चलते पिछले दो साल से यह मेला नहीं लगा था, लेकिन इस बार लगे मेले में पुलिस की मिलीभगत से धड़ल्ले से अवैध वसूली का कारोबार चल रहा है। इस अवैध पार्किंग के नाम पर हो रहे वसूली कारोबार में कार के ₹25 और मोटर साइकिल ₹15 व साइकिल के ₹10 धड़ल्ले से वसूल किये जा रहे हैं।
ये भी पढ़े- Pooja Gehlot CWG 2022: गोल्ड ना जीत पाने के कारण निराश हुई पूजा गहलोट तो PM Modi ने बढ़ाया हौसला…
मीडियाकर्मियों ने जब इस अवैध कारोबार को अपने कैमरे में कैद करना शुरु किया तो वे गैर कानूनी का रहे लगे वहां ले भागने लगे और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी भी इस अवैध वसूली के सवाल पर कन्नी काटते आए। कोतवाली नगर पुलिस मेले में मनोरंजन के नाम पर गैर कानूनी ढंग से जुआ खेलने का आमंत्रण देने वाली दुकानों और पार्किंग के नाम पर वाहन चालकों से अवैध वसूली को कोतवाली नगर की मौन सहमति मिली हुई है। मेले में आने वाले लोगो ने जिला प्रशासन के अधिकारियों व पुलिस कप्तान से अपने स्तर पर प्रकरण की जांच कराने व समुचित कार्रवाई करने की मांग की है।