UP Police constable’s murder: दबंगों ने यूपी पुलिस के सिपाही को पीट-पीटकर मार डाला
मृतक का नाम विश्वजीत शाह उर्फ राजू शाह उम्र 30 वर्ष बताया जा रहा है। सिपाही के रुप में वह जौनपुर जनपद में तैनात था। वह किसी आवश्यक काम से अपने घर आया था। इसी दौरान दबंगों ने रास्ते में उसे घेर लिया। इसके बाद उसकी इतनी पिटाई की कि मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।
देवरिया । दबंगों ने यूपी पुलिस के सिपाही की पीट-पीटकर हत्या (UP Police constable’s murder) कर दी गयी। मृतक की जौनपुर तैनाती थी। वह छुट्टी लेकर अपने गांव आया था। देवरिया पुलिस ने रंजिश में घटना को अंजाम देने की बात कही है। इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया गया है।
जनपद के लार थाना क्षेत्र के पिंडी गांव के आदर्श नगर में दबंगों ने एक युवक को पकड़ लिया । उन्होने पुरानी रंजिश के चलते युवक को पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया । मृतक जनपद जौनपुर में उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के तौर पर तैनात था।
यह भी पढेंः Couple and child found dead: काशी रेलवे स्टेशन कालोनी में पति-पत्नी और ढाई वर्षीय बच्चा मृत मिले
मृतक का नाम विश्वजीत शाह उर्फ राजू शाह उम्र 30 वर्ष बताया जा रहा है। सिपाही के रुप में वह जौनपुर जनपद में तैनात था। वह किसी आवश्यक काम से अपने घर आया था। इसी दौरान दबंगों ने रास्ते में उसे घेर लिया। इसके बाद उसकी इतनी पिटाई की कि मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस कुछ लोगो को हिरासत में लेकर पूछ ताछ कर रही है। लार थाना पुलिस ने सिपाही की मौत की खबर जौनपुर पुलिस के अधिकारियों को भी दी है।