उत्तराखंडट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

उत्तराखंड मुख्य सचिव एस.एस. सिंधू ने चिंतन शिविर में कहा- देहरादून राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से ज्यादा मूल्यवान

एस.एस. सिंधू ने देहरादून में अंतर्राष्ट्रीय टाउनशिप बनाने की वकालत की। उन्होने कहा कि यह समय वर्क फ्रॉम होम का है। जो लोग दिल्ली में रह रहे हैं, वे देहरादून रहकर भी काम कर सकते हैं। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे बनने के बाद मात्र ढाई-तीन घंटे में दिल्ली से देहरादून पहुंचा जा सकता है।

देहरादून। उत्तराखंड सरकार के चिंतन शिविर के दूसरे दिन राज्य के विकास के संबंध में कई बिन्दुओं पर चर्चा हुई। उत्तराखंड मुख्य सचिव एस.एस. सिंधू ने कहा कि देहरादून राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से कहीं ज्यादा मूल्यवान है। दिल्ली में प्रदूषण के कारण लोगों का दिल्ली में रहने का मोह भंग हो चुका है।

एस.एस. सिंधू ने देहरादून में अंतर्राष्ट्रीय टाउनशिप बनाने की वकालत की। उन्होने कहा कि यह समय वर्क फ्रॉम होम का है। जो लोग दिल्ली में रह रहे हैं, वे देहरादून रहकर भी काम कर सकते हैं। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे बनने के बाद मात्र ढाई-तीन घंटे में दिल्ली से देहरादून पहुंचा जा सकता है।

यह भी पढेंः वक्फ बोर्ड का फरमानः उत्तराखंड के 130 में से 60 मदरसों होंगे मॉडर्न, लागू होगा ड्रेस कोड

सिंधू ने कहा कि इस तरह से देहरादून के भी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का हिस्सा माना जा सकता है। उन्होने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय टाउनशिप बनाने के लिए हमें बेहतर मास्टर प्लान बनाना होगा। यदि दिल्ली से आकर यहां लोग रहने लगेंगे, तो राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। सिंधू के इस बयान के बाद निवेशकों में देहरादून के प्रति निवेश में सकारात्मक संदेश माना जा रहा है।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button