ट्रेंडिंग

न्यूयॉर्क(New York) में सारा अली खान (Sara Ali Khan) एक्ट्रेस का मस्ती भरा नया अंदाज देखे वीडियो

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों न्यूयॉक में मस्ती कर रही हैं। सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल बोल्ड अंदाज में उनकी तस्वीरें खूब धमाल मचा रही हैं।
आपको बता दें कि, एक्ट्रेस सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। और अक्सर फैंस के साथ अपनी फोटों और वीडियो शेयर करती रहती हैं। सारा ने हाल ही में अपना एक नया वीडियो साझा किया है जो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।

एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपने लेटेस्ट ट्रिप का एक वीडियो शेयर किया है। हाल ही में सारा वेकेशन मनाने न्यूयॉर्क पहुंची हैं। एक्ट्रेस (Actress) ने वहां से अपने स्पेशल ट्रिप के एन्जॉय (enjoy) करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सारा न्यूयॉर्क की अलग- अलग जगहों का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है,- मेरे फेवरेट शहर में मेरी फेवरेट चीजें।

https://www.instagram.com/reel/Cg_5qEVDiQs/?utm_source=ig_embed&ig_rid=5bd7df13-1b3c-437d-8672-9b74b4678b24

वीडियो (VIDEO) की शुरुआत न्यूयॉर्क के सूर्योदय से होती है, जिसके बाद एक्ट्रेस न्यूयॉर्क में कभी कॉफी पीती हुई, कभी कार में घूमती हुई, कभी पार्क में तो वहीं कभी दोस्तों के साथ अलग- अलग स्ट्रीट फूड (Street Food) एन्जॉय करती दिख रही हैं, और अंत में सनसेट के साथ वीडियो समाप्त हो जाती है। इस दौरान एक्ट्रेस वहां दोस्तों के साथ शॉपिंग करती भी नजर आईं।

एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की तो जल्द ही एक्ट्रेस बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल(Vicky Kaushal) साथ तस्वीरें शेयर करती नजर आएंगी। दरसल, आखिरी बार सारा को फिल्म अतरंगी रे में देखा गया था, जिसमें वह अक्षय कुमार और टॉलीवुड स्टार (Tollywood Star) धनुष के अपोजिट (Opposite) नजर आई थी।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button