Tunisha Sharma Death Case:शीजान एक और अभिनेत्री से भी रिलेशन था! तुनिषा को नहीं हुआ बर्दाश्त
शीजान खान समय मुबंई पुलिस की हिरासत में है। लेकिन पूछताछ में वह पुलिस को सहयोग नहीं कर रहा है। पूछताछ में वह बार बार अपने बयान बदल रहा है। उसने दूसरी प्रेमिका होने से ही इंकार कर दिया। जबकि तुनिषा की मां वनिता शर्मा ने साफ कहा कि शीजान पहले से ही एक और अभिनेत्री से रिलेशन में था। वनिता शर्मा ने मीडिया के सामने उस अभिनेत्री का नाम भी सार्वजनिक किया है।
मुंबई। फिल्म अभिनेत्री Tunisha Sharma Death Case में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। तुनिशा शर्मा शीजान खान के साथ कई माह से रिलेशन में थी। लेकिन शीजान ने तुनिषा शर्मा की अपरिपक्वता का पूरी फायदा उठाया। शीजान ने पहले ही एक और अभिनेत्री के साथ रिलेशन में था! तुनिषा को यह बात बर्दाश्त नहीं हुई। इस कारण उनका ब्रेकअप हुआ। अपने साथ हुए विश्वासघात को तुनिषा शर्मा सह नहीं पायी और उसे मौत को गले लगाना पड़ा था।
बता दें कि 24 दिसंबर को तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma)ने आत्म हत्या कर ली थी। यह घटना टीवी सीरियल अली बाबा के सैट के मेकअप रुम में हुई थी। घटना से 15 मिनट पहले ही तुनिषा व शीजान खान ने साथ लंच किया था। इस दौरान दोनों के बीच किसी तीसरे के होने पर मनमुटाव हुआ था। इसके बाद ही आवेश में आकर तुनिषा ने जान दे दी।
यह भी पढेंः Crops damaged by animals: किसानों ने दर्जनों गोवंशों को ब्लॉक में बंद किया, बीडीओ का घेराव
शीजान खान समय मुबंई पुलिस की हिरासत में है। लेकिन पूछताछ में वह पुलिस को सहयोग नहीं कर रहा है। पूछताछ में वह बार बार अपने बयान बदल रहा है। उसने दूसरी प्रेमिका होने से ही इंकार कर दिया। जबकि तुनिषा की मां वनिता शर्मा ने साफ कहा कि शीजान पहले से ही एक और अभिनेत्री से रिलेशन में था। वनिता शर्मा ने मीडिया के सामने उस अभिनेत्री का नाम भी सार्वजनिक किया है।
उधर अली बाबा सीरियल की असिस्टेंट डायरेक्टर कोमल सोनी ने भी बड़ा खुलासा किया है। कोमल का कहना है कि शीजान खान और तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma)एक ही रुम में रहते थे। बुलाने पर शीजान बुरी तरह चिढ जाता था। असिस्टेंट डायरेक्टर ने शीजान के धर्म व उम्र का अंदर बताकर तुनिषा से अलग होने के कारण को गुमराह करने वाला बताया।