उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Kannauj UP News: बूंद-बूंद पानी को तरसते नगर बाशिंदे, समस्या से बेखबर नगर पालिका परिषद

नई दिल्ली: यूपी के कन्नौज (Kannauj UP News) से है जहां लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं और कारण है कि पीड़ित लोग चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दे रहे हैं. जहां पानी के किल्लत के लिये इंसान तरसे वहां विकास राह कैसे आसान हो सकती है. जबकि, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता तक हर सरकारी सुविधा पहुंचाने की दावा कर रहे हैं लेकिन सरकारी दफ्तरों में बैठे ऑफसर सरकारी योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं.

बूंद-बूंद को तरस रहे लोग

ये तस्वीर कन्नौज (Kannauj UP News) के कांशीराम कॉलोनी की जहां लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं. हालांकि ये लोग गई बार ,छिबरामऊ के चेयरमैन राजेश दुबे गुहार भी लगा चुके हैं. लेकिन कोई इनकी सुध लेने को तैयार नहीं है.दरसल मामला ये हैं कि, कांशीराम कॉलोनी में बीते कई दिनों से पीने के पानी की किल्लत बनी हुई है.और लोग दर-दर भटक रहे है.तस्वीरों में साफ तौर पर देख सकते हैं.इस नल पर कितनी बाल्टियां इंतजार में हैं.

ऐसी भी नही कि, मामले के बारे में जिम्मेदार प्रतिनिधियों और अधिकारियों को पता नही है.कॉलोनी वासियों का साफ तौर पर कहना है कि, उन्होंने मामले को लेकर कई बार शिकायत की है लेकिन, कोई सुनवाई नही हो रही है.एक तो हैंडपम्पों की संख्या बहुत ही कम है औऱ जो कुछ हैं भी तो उनकी मरम्मत नहीं कराई जा रही है.बता दें कि, मामला..छिबरामऊ नगर पालिका के काशीराम कालोनी का है.

यह भी पढ़ें: Shraddha Murder Case: श्रद्धा के 35 टुकडों को इंसाफ की आस, CCTV से खुलेगा हत्या का पूरा राज ?

कांशीराम कॉलोनी के बाशिंदों ने पानी नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए नगर में ई-रिक्शा द्वारा एलाउंसमेंट करा कर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है.बहरहाल, देखना होगा कि, मामले में क्या कुछ निकल कर सामने आता है…नगर पालिका प्रशासन कब नींद से जागता है.एक ओर जहां, केंद्र और राज्य सरकार हर घर जल योजना का गुणगान कर रही है.तो दूसरी ओर आलम यह है कि, लोग बूंद-बूंद तरस रहे हैं.

दिलीप कुमार

NEWS WATCH INDIA
Ashok Kumar

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button