नई दिल्ली: यूं तो twitter अक्सर चर्चा में रहता है. मगर आज ट्विटर चर्चा में है अपने कर्मचारियों को लेकर. दरअसल twitter के बिकने के बाद से ही ट्विटर के कर्मचारी अपने नौकरी को लेकर चिंतित थे. एलॉन मस्क के हाथों ट्विटर बिकने के बाद से ही कंपनी के कई कर्मचारियों को यह अंदेशा लगने लगा था कि उनकी नौकरी जा सकती है. मगर ये सब इतनी जल्दी शुरु होगा , इसका अनुमान किसी ने नहीं लगाया था.
बता दें कि twitter के कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के जनरल मैनेजर Kayvon Beykpour और रेवेन्यू जनरल मैनेजर Bruce Falck ने कंपनी छोड़ने का ऐलान कर दिया है. Beykpour ने इसकी जानकारी ट्विटर पर ही दी है.
ये भी पढ़े- Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी मस्जिद में सुप्रीम कोर्ट ने सर्वे पर रोक लगाने से किया इनकार
कंपनी छोड़ने के साथ ही Beykpour के ने कई चौंकाने वाला खुलासा भी किया. उन्होंने कहा कि 7 साल बाद उन्हें कंपनी छोड़नी पड़ रही है. सच ये है कि यह वैसा नहीं है कि मैंने कब और कैसे ट्विटर छोड़ने के बारे में सोचा और यह मेरा फैसला नहीं है. पराग अग्रवाल ने ही मुझसे कंपनी छोड़ने के लिए कहा है. क्योंकि सीईओ पराग अग्रवाल टीम को दूसरी दिशा में ले जाना चाहते हैं. कंपनी में नई भर्तीयों पर भी रोक लगा दी गई है.