मेरठ। जिला प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए बुधवार को जनपद के मोस्ट वांटेड व फरार चल रहे ढाई लाख के इनामी बदन सिंह बद्दो के साथी ट्रांसपोर्टर डिपिन सूरी का सवा करोड़ रुपये की कीमत का फ्लैट पुलिस जब्त कर लिया गया।
एएसपी विवेक यादव पुलिस फोर्स के साथ सुपरटेक में डिपिन सूरी के मकान में नोटिस चस्पा करने पहुंचे थे। यह फ्लैट बिजली बंबा बाईपास स्थित सुपरटेक पामग्रीन में है। गैंगस्टर के तहत कार्रवाई करने के लिए मंगलवार रात से ही पुलिस टीम सुपरटेक में लगा दी गई है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल यह फ्लैट बंद पड़ा है।
एएसपी ने बताया कि 28 मार्च 2019 को कुख्यात बद्दो पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। पुलिस ने बद्दो पर 2.50 लाख का इनाम घोषित किया हुआ है। मेरठ पुलिस सहित कई एजेंसियां उसकी तलाश में लगी हैं। उसकी फरारी के बाद से कई लोगों को जान का खतरा बना हुआ है।
यह भी पढेंः मूर्ति विसर्जन करने नरोरा घाट पहुंची रूबी खान, कहा- गणेश विसर्जन करके दिया कट्टरपंथियों को करार जबाव
एएसपी ब्रह्मपुरी विवेक यादव का कहना है कि बद्दो के करीबियों की संपत्ति की जांच चल रही है। इनमें ही उसके करीबी डिपिन सूरी का नाम सामने आ चुका है। पुलिस का दावा है कि बद्दो और डिपिन सूरी एक साथ मिलकर अपराध करते थे। अपराध से अर्जित की संपत्ति को ही पुलिस जब्त कर रही है। डिपिन सूरी का एक फ्लैट सुपरटेक पामग्रीन में है। परतापुर और ब्रह्मपुरी पुलिस ने इसकी जांच की थी, इसके बाद ही पुलिस इस फ्लैट को जब्त करने पहुंची थी।