Two Constables arrested: टैक्स चोरी करने वालों से मांगी 20 लाख की रिश्वत, दो सिपाही गिरफ्तार
एसपी सिटी डाक्टर प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि एक कंटेनर आसाम से चलकर गाजियाबाद जा रहा था। कंटेनर के अंदर चोरी के टैक्स की लाखों रुपए की सिगरेट लाया जा रही थी। इसी बीच कंटेनर को बिजनौर जनपद की सीमा में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान रोका। चैकिंग में कंटेनर में सवार लोगों ने अपने आप को एनसीबी का अधिकारी बताया। लेकिन पुलिस को उनकी बातों पर कुछ शक हुआ।
बिजनौर। जनपद पुलिस ने दो सिपाहियों को 20 लाख की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इन दोनों सिपाहियों ने टैक्स चोरी करके लाये गये सामान को पकड़ा था। इसे छोड़ने के बदले ही वे 20 लाख रुपये लेने की जिद पर अड़े थे। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार किये गये सिपाहियों का नाम सोनू यादव व लोकेंद्र है। ये दोनोx बिजनौर शहर कोतवाली में तैनात हैं। लेकिन अवैध कमाई के चक्कर में अपनी ही तैनाती वाली शहर कोतवाली में मुजरिम की श्रेणी में खड़े हैं।
एसपी सिटी डाक्टर प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि एक कंटेनर आसाम से चलकर गाजियाबाद जा रहा था। कंटेनर के अंदर चोरी के टैक्स की लाखों रुपए की सिगरेट लाया जा रही थी। इसी बीच कंटेनर को बिजनौर जनपद की सीमा में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान रोका। चैकिंग में कंटेनर में सवार लोगों ने अपने आप को एनसीबी का अधिकारी बताया। लेकिन पुलिस को उनकी बातों पर कुछ शक हुआ।
इस पर बिजनौर बैराज रोड पर सिपाही सोनू यादव लोकेंद्र ने कंटेनर को अपने कब्जे ले लिया। इतना ही नहीं उन्होंने ड्राइवर को बंधक बनाकर मालिक से 20 लाख रुपयों की डिमांड की। इन दोनों सिपाहियों ने 20 लाख रुपये मिलने पर ही सामान छोड़ने की बात कही।
इधर कोतवाली शहर में तहरीर देकर ड्राइवर ने आपबीती सुनाई। पुलिस अधिकारियों ने तीन टीमें गठित कर पूरे केस का खुलासा कर दिया है। गौर करने लायक बात यह है कि पुलिस ने कंटेनर भले ही बरामद कर लिया है। लेकिन लाखों रुपए की सिगरेट कंटेनर से गायब है। पुलिस पुलिसकर्मियों सहित दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।