Breaking News Greater Noida Today : ब्लू सफायर मॉल में ग्रिल गिरने से दो लोगों की मौत
यूपी के ग्रेटर नोएडा में रविवार 3 मार्च को ब्लू सफायर मॉल की लॉबी में छत से लोहे के ग्रिल गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। यह घटना बिसरख थाना क्षेत्र की है। घटना के बाद मॉल मे काफी अफरा-तफरी का माहौल हो गया और मॉल में घूम रहे लोग यह घटना देखकर चिंतित हो गए।
जानकारी के अनुसार, डीसीपी हृदेश कथारिया ने बताया कि यह सूचना बिसरख थाना स्थित अस्पताल से पुलिस को मिली। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो मृत लोगो के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
डीसीपी ने बताया कि मरने वालें लोगों में से एक गाजियाबाद के विजयनगर स्थित गौशाला फाटक के रहने वाले राजेंद्र भाटी के पुत्र हरेंद्र भाटी थें और इसके अलावा छोटे खान के पुत्र शकील निवासी केला, खेड़ा थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद के शामिल थें। सभी को इस घटना ने हैरान कर दिया हैं। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी है।