लखनऊ: केन्द्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ यहां हजरतगंज स्थित केड़ी सिंह बाबू स्टेडियम में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इसके बाद उन्होने फिट इंडिया, क्लीन इंडिया रन रैली को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि जब तक शहर में स्वच्छता नहीं होगी, तब तक बीमारियां मानव समाज को अपनी गिरफ्त में लेती रहेंगी। इसलिए बीमारी से बचने के लिए सब जगह साफ सफाई को होना नितांत जरुरी है। इससे पहले अनुराग ठाकुर पैदल मार्च करते हुए स्टेडियम पहुंचे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश में सौह्रार्द के माहौल खराब करने की कोशिश में लगे हैं।
ये भी पढ़ें- मुख्य सचिव ने कहा-कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने के लिए टाइमलाइन निर्धारित की जायें
इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पिछले सप्ताह जुम्मे की नमाज के बाद देश के विभिन्न शहरों में हुई हिंसा पूर्व नियोजित थी। इस संबंध में उन्होने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर देश में भाईचारे के माहौल को खराब करने की कोशिश में लगे हैं, लेकिन हम उनके मनसूबों को किसी भी कीमत पर कामयाब नही होने दिया जाएगा। उन्होने कहा कि जिन युवा हाथों में खेल के सामान होने चाहिए थे, इस स्वार्थी लोगों ने उनके हाथों में पत्थर थमा दिये गये।
खेलमंत्री ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्व आयोजन के तहत आगामी दो अक्टूबर को सम्पूर्ण भारत में करीब 744 जिलों में फिट इंडिया, क्लीन इंडिया रन रैली का आयोजन किया जाएगा हैं। देश में 744 जिलों में प्रत्येक जिले के 75 गांवों में अमृत सरोवरों का निर्माण कराया जाएगा। उन्हें दो अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर फिट इंडिया, क्लीन इंडिया रन कार्यक्रम में तीस हजार संस्थानों के छात्र-छात्राओं सहित देश भर के साढे करोड़ युवाओं भाग लेंगें