मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश प्रतिकरात्मक वनरोपण निधि प्रबंधन और योजना प्राधिकरण (उ0प्र0 कैम्पा) की अभिचालन समिति की सातवीं बैठक आयोजित हुई। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के जंगलों में गर्मियों के दौरान आग लगने का खतरा सबसे ज्यादा होता है, इन घटनाओं से बचाव के लिए सतत निगरानी के साथ वन क्षेत्रों में अग्नि से सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध किये जाएं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के समस्त जनपदों में प्रख्यात ऋषियों, खिलाड़ियों एवं स्वतंतत्रा सेनानियों के नाम पर पौधारोपण कराया जाए। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र के आस-पास किन-किन पौधों को लगाया जाए, इसके लिए केंद्रीय कृषि वानिकी अनुसंधान संस्थान, झाँसी से सुझाव मांगे जाएँ। ऐसी प्रजातियों के पौधारोपण को प्राथमिकता दी जाये, जिन्हें जल की कम आवश्यकता हो। प्रदेश के वनावरण (फारेस्ट कवर) एवं हरित आवरण को बढ़ाये जाने के संबंध में प्रभावी रणनीति तैयार कर ली जाए। इसके साथ ही कृषि वानिकी को बढ़ावा दिए जाने पर भी बल दिया जाए
बैठक में उत्तर प्रदेश प्रतिकरात्मक वनरोपण निधि प्रबंधन और योजना प्राधिकरण (उ0प्र0 कैम्पा) अभिचालन समिति द्वारा सम्यक विचारोपरान्त उत्तर प्रदेश कैम्पा हेतु 190 करोड़ रुपये के प्रस्ताव पर अनुमोदन प्रदान किया गया।
यह भी पढ़ें: Congress: कांग्रेस का महाधिवेशन : क्या चुनाव जीतने के फॉर्मूले निकलेंगे ?
बैठक में अपर मुख्य सचिव वन एवं पर्यावरण श्री मनोज सिंह, प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष श्रीमती ममता संजीव दुबे एवं प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव श्री कमलेश कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तर प्रदेश कैम्पा श्री संजय श्रीवास्तव, मुख्य वन संरक्षक/नोडल अधिकारी श्री अनुपम गुप्ता समेत अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।