UP Bijnor News: कुट्टू का आटा लोगों के लिए बना आफत मरीज़ो से अस्पताल भरे
Buckwheat flour became a problem for people, hospitals filled with patients
UP Bijnor News: कुट्टू का आटा खाने से लगभग 100 से अधिक लोग बीमार पड़ गये। बीमार लोगो मे महिलाएं व बच्चे भी शामिल। बीमार लोगों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। कुछ की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया।घटना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के हाथ पाव फूल गए।वहीं सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ डीएम मौके पर पहुंचे।और मरीज़ो का हाल-चाल जाना और उनको बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्थाएं देने के निर्देश दिए।
बिजनौर के चांदपुर में देर शाम उस वख्त हड़कंप मच गया, जब एक के बाद एक पेट मे दर्द और चक्कर की शिकायत लेकर सीएचसी में पहुंचने लगे,रात होते होते शहर के सभी अस्पताल मरीज़ों से भर गये,मामले की खबर जब बिजनौर में स्वास्थ्य विभाग को लगी तो उनमें हड़कंप मच गया।
स्वास्थ्य विभाग की टीम चांदपुर की तरफ दौड़े,पता चला कि आज नवरात्रि के मौके पर लोगो ने व्रत रखें थे, ऐसे में खाने में सभी ने कुट्टु के आटे का इस्तेमाल किया, किसी ने रोटी तो किसी ने पकौड़ी बनाकर खाई, लेकिन खाना खाने के कुछ देर बाद ही लोगो की तबियत बिगड़नी शुरू हो गई, परिजन सभी को अस्पतालों की तरफ लेकर दौड़े, मरीज़ों में बड़ी संख्या में महिला और बच्चों की भी है.
बिजनौर के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ कौशलेन्द्र सिंह ने बताया कि चांदपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 48 लोग भर्ती है,जबकि नगर के अन्य ओरैवेट अस्पतालों में लगभग 150 लोग भर्ती है, उन्होंने बताया कि जिलामुख्यालय से और डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया है। ताकि समय से सभी को उपचार मिल सके,उन्होंने बताया कि एम्बुलेंस की भी संख्या बढ़ा दी गई है.
जिलाधिकारी बिजनौर ने भी मौके पर पहुंचकर मरीज़ों का हाल जाना,सभी मरीज़ चांदपुर के स्याऊ के रहने वाले है,मरीज़ों ने बताया कि आज नवरात्रि का व्रत होने कारण उन्होंने मुहल्ले की ही एक दुकान से कुट्टु का आटा खरीदा और उसकी पकौड़ी बनाकर खाई,पकौड़ी खाते ही उनकी हालत बिगड़ने लगी,और उल्टी और दस्त शरीर में कम्पन होने लगी।वहीं स्वास्थ्य विभाग मरीज़ो का उपचार कर रहा है।उधर जिला अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।