UP Bijnor News: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती मनाई
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर स्थानीय एक बैंकेट हाल में बुधवार दिनांक 25 दिसंबर 2024 को भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने दोनों महान विभूतियों के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों का अनुसरण करने का आह्वान किया।
UP Bijnor News: अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा बिजनौर के तत्वाधान में महासभा के संस्थापक एवं भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी तथा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर स्थानीय एक बैंकेट हाल में बुधवार दिनांक 25 दिसंबर 2024 को भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने दोनों महान विभूतियों के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों का अनुसरण करने का आह्वान किया।समता,स्वतंत्रता एवं न्याय पर आधारित भारत का निर्माण करने वाले भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय एवं भारत के तीन-तीन बार प्रधानमंत्री रहे स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
पढ़े : अटल बिहारी की 100वीं जयंती आज, सीएम योगी से लेकर राजनाथ तक दिग्गज हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि
वक्ताओं ने मालवीय जी के जीवन दर्शन पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा इलाहाबाद एवं उच्च शिक्षा कोलकाता विश्वविद्यालय से प्राप्त करके उन्होंने भारत में सभी के लिए शिक्षा के द्वार खोलते हुए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना की और देश की आजादी के लिए लगातार कार्य करते रहे। वह चार बार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपायी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि 25 दिसंबर 1924 को जन्मे अटल बिहारी वाजपेई जी के पिता ग्वालियर रियासत के शिंदे रेजीमेंट स्कूल में प्रधानाध्यापक थे। वहीं पर अटल जी ने पूर्ण शिक्षा ग्रहण की। वह पूर्ण कालिक आरआरएस के प्रचारक बने और वहीं से उन्होंने राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करना प्रारंभ किया।
देश की आजादी के आंदोलन में कार्य करने के बाद अटल जी 10 बार लोकसभा के सदस्य रहे, और तीन बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में देश की पूरे विश्व में एक अलग पहचान बनाई।समारोह के मुख्य अतिथि शुक्रताल आश्रम से पधारे दंडी स्वामी महेश्वरानंद जी महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि ब्राह्मणों को शैक्षिक योग्यता के साथ-साथ अपने ग्रंथों,सामाजिक शिक्षाओं तथा संस्कारित शिक्षाओं का ज्ञान अर्जित करना चाहिए। हमें अपने इन मुख्य कार्यक्रमों में अपनी संतानों को भी लाना चाहिए।तभी अपने समाज को एक अच्छी शिक्षा प्रदान कर सकते हैं। दंडी स्वामी जी ने विप्र समाज की एकता अखंडता बनाए रखने के लिए समय-समय पर अपने महापुरुषों की जयंती आदि मनाने के साथ-साथ गोष्ठियों और सभाओं का आयोजन करते रहने पर जोर दिया ताकि एक दूसरे के विचारों का भी आदान-प्रदान होता रहे,और समाज को विशेष दिशा निर्देश मिले।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, हिंदी न्यूज़, Today Hindi News, Breaking
स्वामी जी ने विप्र बंधुओ का आह्वान करते हुए कहा कि आज के समय में रावण बनने की आवश्यकता है।क्योंकि रावण विद्वान एवं महाबली होते हुए भी तामसिक प्रवृत्ति के नहीं थे।हमें शुद्धता का हमेशा ध्यान रखना होगा शुद्ध भोजन ही सद्बुद्धि देता है।पूर्व एमएलसी पंडित सुबोध पाराशर ने अपने संबोधन में ब्राह्मण एकता पर जोर देते हुए कहा कि हमें अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए सामाजिक कार्यों एवं राजनीति में बढ़-चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए।
विप्र समाज पहले से ही समाज का अग्रणी रहा है,और अग्रणी रहेगा। इसलिए हमें अपने मनोबल को मजबूत करते हुए हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनानी होगी। वह हमेशा विप्र समाज के साथ खड़े हैं,खड़े रहेंगे।डॉ डीसी मिश्रा पूर्व आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा एवं विद्वता हमेशा पूजनीय रही है। ब्राह्मण शिक्षा और विद्वता में पारंगत होता है। वह अपने इन्हीं कारणों से समाज में पूजनीय है,और उच्च पदों पर आसीन है। पूर्व प्रधानाचार्य डॉ सुबोध चंद्र शर्मा ने अपने महापुरुषों के आदर्शों पर चलने का आह्वान करते हुए कहा कि हमें विप्र समाज की गरिमा को बनाए रखना है,और हर क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनानी चाहिए।
ब्राह्मण सभा के जिला अध्यक्ष संजय शर्मा एडवोकेट ने कहा कि हमें राजनीति में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना होगा। जब तक सरकार जनसंख्या बिल नहीं ला पाती है,तब तक हमें अधिक से अधिक संतान पैदा करनी चाहिए, ताकि अपनी शक्ति को बढ़ा सके। अखिल भारत वर्षीय से ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय सचिव रामपुर निवासी एवं उत्तराखंड के प्रभारी मुनीश चंद्र शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि ब्राह्मण को अपने मनोबल के साथ हर क्षेत्र में प्रगति के पथ पर बढ़ते रहना चाहिए।ब्राह्मण समाज पूरे समाज का सर्वोपरि अंग है। ब्राह्मण समाज की गरिमा को बनाए रखना हम सब का धर्म है।
पंडित नरेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता एवं पंडित राकेश शर्मा तथा महामंत्री डॉ सत्येंद्र शर्मा अंगिरस के संयुक्त संचालक में आयोजित समारोह को सविता शर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गायत्री पाराशर,डॉ अशोक कुमार शर्मा,विजय वशिष्ठ,विभूति कांत शर्मा,क्रांति कुमार शर्मा,डॉ मोहित शर्मा,सुनील भारद्वाज एडवोकेट, कृष्ण वीर फौजी,आर के शर्मा,मा सुशील शर्मा,शरद शर्मा,महेश चंद शर्मा,मयंक पाराशर,नरेश कुमार, पंडित अमित शर्मा,मुनीष शर्मा एवं डॉक्टर गजेंद्र शर्मा आदि ने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंडित देव दत्त शर्मा किसान नेता, आशाराम गौड़,दिनेश चंद्र शास्त्री, मनोज उपाध्याय एडवोकेट,निर्देश शर्मा,गणेश ठाकुर एडवोकेट,मनोज त्रिवेदी,नीलिमा शर्मा,डीके कौशिक, सचिन कौशिक,राजीव कुमार शर्मा, विपिन भारद्वाज,अंकुर गौतम,राजेंद्र गौतम,बजेश शर्मा,सुधाकर शर्मा, ओपी शर्मा,परशुराम शर्मा,डीके शर्मा,डीके पांडे एवं मयंक शर्मा आदि की विशेष उपस्थिति रही।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV