उत्तर प्रदेशन्यूज़राज्य-शहर

UP Bijnor News: वरिष्ठ नागरिक परिषद पश्चिमी उत्तर प्रदेश इकाई बिजनौर की बैठक आयोजित

UP Bijnor News: Meeting of Senior Citizens Council Western Uttar Pradesh Unit Bijnor organized



UP Bijnor News: वरिष्ठ नागरिक परिषद पश्चिमी उत्तर प्रदेश इकाई, बिजनौर की मासिक बैठक परिषद के अध्यक्ष शिवराम शर्मा के निवास शिवाशीष,नई बस्ती,बी 14,बिजनौर पर शिवराम शर्मा की अध्यक्षता एंव श्री लेखा सिंह सेवानिवृत्त जिला जज के संचालन में मंच गठन के साथ श्री गायत्री मंत्र और ओम प्रार्थना के सामूहिक पाठ के साथ आरंभ हुई।

सर्वप्रथम अध्यक्ष महोदय ने सभी उपस्थित सदस्यों का हार्दिक स्वागत किया।परिषद की गत माह की बैठक दिनांक 22.09.24 की कार्यवाही सदन में प्रस्तुत की गई, जिसका सभी सदस्यो ने सर्वसम्मति से अनुमोदन एवं पुष्ठि की। बैठक में सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखें। सभी सदस्यों ने काफी विचार विमर्श के बाद दिनांक 17 नवम्बर 2024 को वार्षिक सम्मेलन के आयोजन का निश्चय किया।इसमें सभी सदस्यों को उपहार एवं परिषद की ओर से डायरी छपवा कर दिलाने का प्रस्ताव पारित किया।श्री बी आर मेहरा ने चार वेदों के अनुसार चार सृष्टियों की संरचना पर प्रकाश डाला।

श्री अशोक कुमार जैन हुक्का बिजनौरी द्वारा परिवार के संचालन पर अपने विचार रखें।परिषद के निर्णयानुसार श्रीमती निर्मला जैन के जन्मदिन पर उपहार देकर सम्मानित किया गया।अंत में प्रार्थना एवं शांति पाठ के साथ बैठक का समापन किया गया।गाऐं व कविता पाठ किया।बैठक को सफल बनाने में राजीव कुमार शर्मा,जो प्रथमा यू.पी.ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय, बिजनौर में कार्यरत है,का विशेष योगदान रहा। सभी सदस्यों ने उनके सहयोग का आभार व्यक्त किया। बैठक में शिवराम शर्मा,धर्मवीर शर्मा,लेखा सिंह (सेवानिवृत्त जिला जज),अशोक कुमार जैन (हुक्का बिजनौरी),श्रीमती आदेश कुमारी शर्मा,बी आर मेहरा आदि ने भाग लिया।अंत में अध्यक्ष जी ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

Written By। Naeem Ansari। Bijnor Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button