UP Bijnor News: घर के बाथरूम मे पड़ा मिला शिक्षक का शव
बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम धोलागढ़ में अपने मकान के बाथरूम में मृत अवस्था में शिक्षक का शव मिलने से पूरे इलाके में कोहराम मच गया।
UP Bijnor News: एक शिक्षक का शव उसी के घर के अन्दर बाथरूम में पड़ा मिलने से इलाके में फैली सनसनी। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे,और घटना की जानकारी करते हुए ,पुलिस को घटना की छानबीन करने के निर्देश दिये।
बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम धोलागढ़ में अपने मकान के बाथरूम में मृत अवस्था में शिक्षक का शव मिलने से पूरे इलाके में कोहराम मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही सीओ राजेश सिंह और एसपी देहात रामअर्ज सिंह मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार मृतक मास्टर पवन कुमार बीती रात्री घर पर अकेला था। पत्नी और बच्चे एक शादी समारोह में गए हुए थे। देर रात्रि जब वह घर पहुंचे तो। मास्टर पवन कुमार को तलाश किया। तलाशी के दौरान मास्टर पवन कुमार का शव अपने बाथरूम मे मृत अवस्था मे पङा मिला। पुलिस ने बताया कि मृतक के सिर पर दो चोट के निशान पाए गए हैं।
एसपी देहात रामअर्ज सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम और डॉग स्काउट टीम ने भी जांच-पड़ताल की है। इस घटना की गहनता से जांच पड़ताल जारी है।और पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। वही इस घटना को लेकर परिजन परेशान है,और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।वहीं पुलिस भी इस घटना को लेकर पूरी तरह से जांच पड़ताल करने में जुट गई है।