UP Bijnor News: बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता ने अपना कार्यभार संभाला
बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता ने अपना कार्यभार संभाला
UP Bijnor News: विधुत विभाग के अधीक्षण अभियंता ने अपना कार्यभार संभाला। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कहा विधुत उपभोक्ताओं के सामने किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। यदि कोई समस्या आती है,तो उसका अधिकारियों द्वारा तत्काल निस्तारण किया जाएगा। विधुत उपभोक्ताओं के लिए गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति कराई जाएगी। विधुत उपभोक्ता भी विधुत विभाग का भुगतान समय से जमा करें।विधुत उपभोक्ताओं को सही रीडिंग का बिल समय पर मिले इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। शासन के निर्देशन में जनपद बिजनौर में जल्द ही स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। स्मार्ट मीटर बिल्कुल निशुल्क होगा।
विधुत विभाग के अधीक्षण अभियंता उदय प्रताप ने कहा उनकी प्राथमिकता है,सबसे पहले विधुत उपभोक्ताओ को गुणवत्तापूर्ण विधुत आपूर्ति कराई जाएगी।किसी भी विधुत उपभोक्ताओ को गलत बिल नही मिले,उसपर विशेष ध्यान दिया जाएगा,सभी उपभोक्ताओं को सही मीटर रीडिंग का सही बिल मिले,उपभोगताओं को भी विधुत भुगतान समय से जमा कराना होगा,वही शासन के निर्देशन में जनपद बिजनौर में स्मार्ट मीटर जल्द लगाए जाएंगे,जोकी स्मार्ट मीटर बिल्कुल निशुल्क है। स्मार्ट मीटर लगने के बाद विधुत उपभोक्ताओं को रीडिंग हो या विधुत बिल हो इन सब समस्याओं से निजात मिलेगी।
अधीक्षण अभियंता उदय प्रताप ने कहा विधुत उपभोक्ताओं के सामने बिजली की कोई भी समस्या आये तो तुरंत बिजली विभाग के दफ्तर पहुंच कर अधिकारियों से मिले,और अपनी समस्या को बताये, सभी अधिकारी 10 बजे से 12 बजे तक अपने दफ्तर में बैठकर आने वाली शिकायतो का समय से निस्तारण करते हैं।