उत्तर प्रदेशराज्य-शहर

UP Ghaziabad News: गंगनहर किनारे रेड सूटकेस में मिला मासूम का शव, गला दबाकर हत्या की आशंका

गंगनहर पटरी के पास उस समय सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने एक रेड कपड़े के सूटकेस को संदिग्ध हालात में देखा। कुत्ते सूटकेस को खींचने की कोशिश कर रहे थे, जिस पर ग्रामीणों का शक गहराया और उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सूटकेस खोला तो अंदर रेड ऊनी जर्सी और ब्लैक पैंट पहने एक बच्चे का शव मिला।

UP Ghaziabad News: गाजियाबाद के निवाड़ी थाना क्षेत्र में गंगनहर पटरी के पास उस समय सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने एक रेड कपड़े के सूटकेस को संदिग्ध हालात में देखा। कुत्ते सूटकेस को खींचने की कोशिश कर रहे थे, जिस पर ग्रामीणों का शक गहराया और उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सूटकेस खोला तो अंदर रेड ऊनी जर्सी और ब्लैक पैंट पहने एक बच्चे का शव मिला। बच्चे के पैरों में जूते नहीं थे और पुलिस का अनुमान है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। मृत बच्चे की उम्र काफी कम बताई जा रही है, लेकिन उसकी शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है।

पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, हिंदी न्यूज़, Today Hindi News, Breaking

स्थानीय लोग स्तब्ध, जांच तेज

इस घटना ने आसपास के ग्रामीणों में खलबली मचा दी है। घटनास्थल गंगनहर पटरी एक सुनसान इलाका है, जहां आमतौर पर लोग पैदल आते-जाते हैं। पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए हैं। डीसीपी देहात सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि बच्चे की पहचान और हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए गहन जांच जारी है।

 Latest ALSO New Update: Uttarakhand News, उत्तर प्रदेश की ताज़ा ख़बर 

शव की पहचान अब भी पहेली

पुलिस आसपास के थानों से गुमशुदगी के मामलों की जानकारी जुटा रही है ताकि शव की शिनाख्त हो सके। ग्रामीणों के मुताबिक, सूटकेस काफी पुराना लग रहा था और इसे जानबूझकर सुनसान इलाके में फेंका गया होगा। घटना के बाद इलाके में भय का माहौल है और लोग बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। पुलिस जल्द ही इस रहस्यमयी हत्या की गुत्थी सुलझाने का दावा कर रही है।

Political News: Find Today’s Latest News on PoliticsPolitical Breaking News, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरे from India and around the World on News watch india.

Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करेंYOUTUBE NationalWhatsApp Channels FACEBOOKINSTAGRAMWhatsApp ChannelTwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV  

Praveen Mishra

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button