ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरराजनीतिराज्य-शहर

झारखंड में बीजेपी सवर्णो की जगह दलित ,आदिवासी और पिछडो को क्यों दे रही है तरजीह ?

Jharkhand BJP Politic’s: बीजेपी की राजनीति कई राज्यों में बदल रही है। बीजेपी कई आदिवासी बहुल राज्यों में बहुत कुछ परिवर्तन करती जा रही है। अभी उसकी नजर झारखंड पर है। बीजेपी की समझ बन रही है कि झारखंड पर फोकस करके आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में सब कुछ कर लिया जाए। यही वजह है कि बीजेपी की नजर से अधिक से अधिक आदिवासी नेताओं पर टिकी है। और सबसे बड़ी बात है कि इस समय आदिवासी नेताओं को ही बीजेपी आगे बढ़ा रही है।

Also Read: Latest Hindi News Political | Political Samachar Today in Hindi

संगठन से लेकर विधान सभा तक में उन नेताओं को आगे बढ़ा रही है बीजेपी जो प्रदेश की राजनीति में कभी काफी सक्रिय हुआ करते थे लेकिन बीच में उन्हें हाशिये पर कर दिया गया था। सच तो यही है कि बीजेपी सभी सवर्ण नेताओं को अभी तरजीह नहीं दे रही है। उसका फोकर आदिवासी ,दलित और पिछड़ी जातियों के नेताओं पर है।

Read More News: Latest Hindi News Lifestyle | Lifestyle Samachar Today in Hindi

बीजेपी के लोग ही कहते हैं कि झारखंड के सवर्ण लोग अधिक से अधिक बीजेपी के साथ ही। अधिकतर सवर्ण बीजेपी को ही वोट डालते हैं और जब झामुमो की सरकार होती है तब अधिकतर सवर्ण झामुमो के साथ हो जाते हैं। लेकिन बड़ा सच यही है कि झारखंड के सवर्ण बीजेपी के साथ ही खड़े रहे हैं। ऐसे में बीजेपी को लग रहा है कि झारखंड के सवर्ण उनके वोट तो है ही। वे कही नहीं जा सकते। हालांकि झारखंड में एक बड़ा बदलाव आता दिख रहा है। इधर कुछ सालों में बड़ी संख्या में असवर्ण कांग्रेस के साथ ही झामुमो के साथ भी सहज हुए हैं। बिहार और यूपी से आने वाले अधिकतर सवर्णो की कहानी बदली है। वे बीजेपी से अलग भी भी हुए हैं। वे झामुमो को भी वोट देते हैं और कांग्रेस के साथ भी चले जाते हैं। कह सकते हैं कि वे फ्लोटिंग वोट हैं। लेकिन फिर भी अधिकतर सवर्ण बीजेपी के साथ आज भी खड़े हैं।

Read News: Latest Hindi News Entertainment | Entertainment Samachar Today in Hindi

अब बीजेपी ने बाबूलाल मरांडी को बनाकर बड़ा दाव खेला है। बीजेपी सभी पिछड़े और दलित नेताओं को कोई न कोई पद पर बैठा रही है। इसके पीछी की कहानी यही है कि जिस तरह से रघुबर दास पिछड़ी जाती के बड़े नेता थे ,किसी और नेता को आगे बढ़ाने की बात चल रही है। माना जा रहा है कि बीजेपी अभी झारखण्ड में कई पिछड़े और और दलित नेताओं के साथ ही आदिवासी नेताओं को आगे बढ़ाएगी ताकि आगामी चुनाव में उसे लाभ मिल सके। लेकिन बजे के इस खेल को झामुमो और कांग्रेस भी समझ रही है। आगे इंडिया गठबंधन के लोग क्या खेल करेंगे इसे देखना बाकी है।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button