UP News: अभिनेता राजपाल पहुंचे गोला, विकास पुरुष विधायक स्व0 अरविंद गिरि को अर्पित की श्रद्धांजलि
UP News: होली के अवसर पर स्व0 विधायक अरविन्द गिरि के लाल्हापुर स्थित फार्म हाउस पर फ़िल्म अभिनेता राजपाल यादव ने पहुंचकर स्व0 विधायक अरविंद गिरी के समाधि स्थल पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कीं। इस दौरान गोला विधायक अमन अरविन्द गिरि व धर्मेंद्र गिरि (मोंटी) ने अभिनेता का स्वागत किया। इस दौरान राजपाल यादव ने पूर्व विधायक स्व0 अरविन्द गिरि के अकस्मात निधन पर गहरा शोक जताया व परिवार के सभी सदस्यों से मुलाकात की।
Read: Latest News and Updates at News Watch India
उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व विकास पुरुष के नाम से विख्यात पांच बार के विधायक स्व0 अरविंद गिरि के अथक प्रयासों से बनने जा रहे गोला गोकर्णनाथ छोटी काशी के शिव मंदिर सौंदर्यीकरण व कॉरिडोर के लिए प्रसन्नता व्यक्त की।
इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा शरद बाजपेई, धर्मेंद्र गिरि (मोंटी), शाश्वत केडिया, संदीप शुक्ला, विशाल गिरि, जवाहर वर्मा, कपिल भारती, अजीत पांडेय, मोनू गिरि, विपिन मिश्रा, अजय बाजपेई,गौरव कोहली, अशोक यादव, निखिल शुक्ला व अर्पित गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।