उधमसिंह नगर। थाना कुंडा के ग्राम भरतपुर में दबिश देने आना यूपी पुलिस का महंगा पड़ गया। मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा पुलिस यहां एक फॉर्म हाउस में छिपे एक पचास हजार के इनामी बदमाश जफर को पकड़ने आयी थी।
दबिश के विरोध करने पर यूपी पुलिस की फायरिंग करनी पड़ी। इस फायरिंग में फार्म हाउस के स्वामी भाजपा नेता की पत्नी की मौत हो गयी। इस गोलीकांड से मुरादाबाद के एक कोतवाल सहित छह पुलिसकर्मी घायल हो गये। इनमें दो पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर है।
बुधवार देर शाम मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा पुलिस व एसओजी के जवान कुंडा के ग्राम भरतपुर में जसपुर के ज्येष्ठ उप प्रमुख (भाजपा) गुरताज सिंह भुल्लर के फॉर्म हाउस पहुंचे। मुरादाबाद पुलिस सादी कपड़ों में थी। वे सभी हथियारों से लैस थे। इसलिए यूपी पुलिस को फार्म स्वामी व ग्रामीणों ने बदमाश समझाकर फार्म हाउस विरोध किया।
उन्होने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस पर यूपी पुलिस ने फायरिंग कर दी। फायरिंग में भाजपा नेता गुरताज सिंह भुल्लर की पत्नी गुरजीत कौर (29) की गोली लगने मौत हो गयी। इस पर ग्रामीणों आक्रोशित हो गये उन्होने पुलिस से हथियार छीनकर पुलिस पर ही गोलियां चलानी शुरु कर दीं।
यह भी पढेंः दिल्ली पुलिस का एक्शनः गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया हिरासत में, एनडब्ल्यूसी अध्यक्ष ने बुलायी थी पुलिस
इस फायरिंग में थाना ठाकुरद्वारा के प्रभारी योगेन्द्र सिंह, एसओजी के सिपाही राहुल सिंह, शिवकुमार, संगम, अनिल कुमार व राघव घायल हो गया। इनमें राहुल सिंह व शिवकुमार की हालत गंभीर है। दोनों का मुरादाबाद के कॉसमॉस अस्पताल में इलाज चल रहा है।
थाना कुंडा में भाजपा नेता की पत्नी की मौत के मामले में ठाकुरद्वारा के कोतवाल सहित मुरादाबाद पुलिस के 10-15 जवानों के खिलाफ हत्या व अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करायी है।