UP Sultanpur News: इस वर्ष लॉयंस अंतरराष्ट्रीय ने सौरभ कान्त को ग्रुप लीडर के रूप में चुना
इस वर्ष लायंस अंतर्राष्ट्रीय ने मुझे ग्रुप लीडर के रूप में चुना और मुझे संपूर्ण उत्तर, पूर्व, मध्य, पश्चिम भारत यानी भारत के लगभग 65 प्रतिशत स्थान के 28 डिस्ट्रिक्ट गवर्नर्स के प्रशिक्षण की जिम्मेदारी प्रदान की।
UP Sultanpur News: इस वर्ष लायंस अंतर्राष्ट्रीय ने मुझे ग्रुप लीडर के रूप में चुना और मुझे संपूर्ण उत्तर, पूर्व, मध्य, पश्चिम भारत यानी भारत के लगभग 65 प्रतिशत स्थान के 28 डिस्ट्रिक्ट गवर्नर्स के प्रशिक्षण की जिम्मेदारी प्रदान की।
पढ़ें : गाजियाबाद में दोस्ती का खूनी अंत: बहन को लेकर हुआ विवाद, ऑटो चालक की बेरहमी से हत्या
इस संस्था की मूल इकाई क्लब है । क्लब के बाद जोन फिर रीजन और फिर मंडल यानी डिस्ट्रिक्ट होता है जो कई क्लबों को मिलकर बनता है । जैसे हम अगर अपने स्थान यानि सुल्तानपुर की बात करें तो यह मंडल 321E में आता है जिसमें लगभग 100 क्लब हैं और जो उत्तर में गोरखपुर, पडरौना, देवरिया, कुशीनगर से होते हुए दक्षिण में सोनभद्र और मध्य प्रदेश के सिंगरौली और सीधी तक जाता है ।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
मध्य में अयोध्या, बस्ती, अम्बेडकरनगर, जौनपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर आदि सहित 23 राजस्व जिले हैं । यह एक मंडल यानी डिस्ट्रिक्ट होता है । पूरे विश्व में इस प्रकार के लगभग 800 मंडल हैं जिनका सदस्यों द्वारा संवैधानिक, लोकतांत्रिक चुनाव के माध्यम से एक गवर्नर यानी मंडलाध्यक्ष चुना जाता है।इस कार्य के लिए मैं अभी हाल में ही Q Centre, St Charles शिकागो, Illinios USA मे उन्हें उनके पद हेतु तैयार करने के लिए तथा उनके प्रशासकीय, मैनेजेरियल , संवैधानिक, सेवा कार्यों, लीडरशिप एवं व्यक्तित्व विकास, आपसी सामंजस्य, टीम वर्क संबंधित गुणों के विकास हेतु चार दिन की वृहद ट्रेनिंग प्रदान करके लौटा हूं ।
पढ़ें : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में ताबड़तोड फायरिंग, 11वीं के छात्र की मौत, मचा हड़कंप
लायंस अंतर्राष्ट्रीय नेत्र सुरक्षा, भूख से निवृति, डायबिटीज, पर्यावरण, चाइल्डहुड कैंसर, युवा, आपदा, मानवतावादी क्षेत्रों सहित सभी सेवा कार्य करते हैं । सरकार और समाज के साथ हमारा तालमेल है । विश्व भर में हमारे 14 लाख के करीब स्वयं सेवक हैं । लायंस अंतर्राष्ट्रीय को संयुक्त राष्ट्र में राष्ट्र का दर्जा प्राप्त है । भारतवर्ष में इस समय विश्व में सर्वाधिक सदस्यता है । इस वर्ष जुलाई से हमारे भारत से कोलकाता से CA लायन ए पी सिंह जी अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे।इसी क्रम में अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन जो ओरलैंडो में होना है , वहां मुझे पुनः सपत्नीक लायंस अंतर्राष्ट्रीय ने आमंत्रित किया है जहां मैं उन्हें और अधिक विस्तृत ट्रेनिंग प्रदान करूंगा तथा उनकी और सभी अंतरराष्ट्रीय अधिकारियों के शपथ ग्रहण में भूमिका निभाऊंगा साथ ही सभी राष्ट्रों की भव्य परेड में भारत का प्रतिनिधित्व करूंगा । और सभी देशों के लायन सदस्यों के साथ अपनीऔर अपने राष्ट्र की मित्रता और सहयोग को बढ़ाने का प्रयास करूंगा ।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV