UP Weather Update: उत्तर प्रदेश भीषण गर्मी की चपेट में, मौसम विभाग का लू का अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश इस समय भीषण गर्मी की मार झेल रहा है, जिसके चलते जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए लू का रेड अलर्ट जारी किया है, जिससे नागरिकों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।
UP Weather Update: पूरा उत्तर प्रदेश इस समय भीषण गर्मी की मार झेल रहा है, जिसके चलते जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए लू का रेड अलर्ट जारी किया है, जिससे नागरिकों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से मिल रही खबरों के अनुसार, अत्यधिक तापमान के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं।
वाराणसी में थमी जिंदगी की रफ्तार
धार्मिक नगरी वाराणसी में गर्मी का प्रकोप चरम पर है। तपती धूप के कारण सड़कें वीरान नज़र आ रही हैं, जबकि सामान्य दिनों में पर्यटकों और स्थानीय लोगों से गुलजार रहने वाले घाट और बाजार सूने पड़े हैं। शनिवार को शहर का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया, जिससे लोगों का बाहर निकलना दूभर हो गया है। जो लोग आवश्यक कार्यों के लिए बाहर निकल रहे हैं, वे पूरी तरह से खुद को ढककर और ठंडे पेय पदार्थों का सहारा लेकर गर्मी से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं। जूस विक्रेताओं का कहना है कि भीषण गर्मी के कारण उनकी बिक्री में भी भारी कमी आई है।
जौनपुर में हाई अलर्ट, अस्पतालों में तैयारी
वाराणसी के पड़ोसी जिले जौनपुर में भी हालात गंभीर बने हुए हैं। जिला प्रशासन ने बढ़ते तापमान को देखते हुए हाई अलर्ट जारी कर दिया है और नागरिकों से अपील की है कि जब तक अत्यंत आवश्यक न हो, वे घरों से बाहर न निकलें। जिलाधिकारी ने सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को लू के मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिला अस्पताल में विशेष वार्ड बनाए गए हैं और चिकित्सकों की टीमें 24 घंटे तैनात हैं।
लखनऊ में पसरा सन्नाटा, सुरक्षाकर्मी परेशान
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी गर्मी का कहर जारी है। चिलचिलाती धूप के कारण सड़कों पर आवाजाही काफी कम हो गई है। लोग दिन के समय घरों से निकलने से बच रहे हैं। जो लोग दफ्तर या अन्य जरूरी कामों के लिए बाहर निकल रहे हैं, वे धूप से बचने के लिए गमछा, तौलिया और अन्य कपड़ों का इस्तेमाल कर रहे हैं। सबसे अधिक परेशानी ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को हो रही है, जिनके पास गर्मी में भी अपना काम जारी रखने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। वे गर्मी से बचाव के लिए अपने चेहरे और सिर को कपड़े से कसकर बांधे हुए नज़र आ रहे हैं।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा पर जोर
भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। कई स्कूलों ने समय सारणी में बदलाव किया है, जबकि कुछ ने ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का निर्णय लिया है। जो बच्चे स्कूल जा रहे हैं, उन्हें अभिभावक पूरी तरह से ढककर भेज रहे हैं और उनके साथ पानी की बोतल और अन्य ठंडी चीजें रखना सुनिश्चित कर रहे हैं।
मौसम विभाग की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग ने इस सप्ताह की शुरुआत में ही अगले कुछ दिनों तक उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी और लू की स्थिति बने रहने की चेतावनी जारी की थी। विभाग ने लोगों से धूप में निकलने से बचने, पर्याप्त मात्रा में पानी पीने और हल्के कपड़े पहनने की सलाह दी है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने और स्थानीय कारकों के चलते तापमान में यह वृद्धि दर्ज की जा रही है।
प्रशासन की ओर से लोगों को गर्मी से बचाव के लिए लगातार दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं। सार्वजनिक स्थानों पर पानी की व्यवस्था की गई है और लोगों को ओआरएस घोल का सेवन करने की सलाह दी जा रही है। हालांकि, भीषण गर्मी का यह दौर कब तक चलेगा, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV