गोरखपुर। यूपी के टॉप 45 माफिया की सूची में शामिल गोरखपुर का बाहुबली गैंगस्टर व माफिया डॉन श्रीप्रकाश शुक्ल का साथी रहा पूर्व विधायक राजन तिवारी को बिहार के रक्सौल से गिरफ्तार कर लिया गया है। वह बिहार के रक्सौल में छिपा था और यहां से नेपाल भागने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही यूपी की एसओजी की टीम ने धर दबोचा। उसे गोरखपुर लाने की तैयारी की जा रही है।
गोरखपुर की कैन्ट पुलिस व एसओजी की टीम कई दिन से बिहार के रक्सौल में डेरा डाले हुए थी। इस टीम में गोरखपुर कैन्ट थाने के विश्वविद्यालय चौकी इंचार्ज अमित चौधरी व एसओजी प्रभारी मनीष यादव ने बिहार पुलिस के मदद से राजन तिवारी को गुरुवार की सुबह अरेस्ट किया।
यह भी पढेंःकेन्द्रीय विद्यालय को 12वीं के छात्र को दी तालिवानी सजा, वीडियो वायरल होते ही चार आरोपी गिरफ्तार
यूपी की पुलिस टीम उसे लेकर गोरखपुर के लिए रवाना हो गयी है। देर शाम तक राजन को गोरखपुर कोर्ट में लाकर पेश किया जा सकता है। पुलिस का कहना है कि वह नेपाल भागने की फिराक में थे।
राजन तिवारी मोतिहारी के गोविंदगंज से विधायक रह चुके हैं। उनके खिलाफ बिहार और यूपी में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। अकेले गोरखपुर में उस पर 36 से ज्यादा मुकदमें दर्ज है। वह कैन्ट थाने में दर्ज गैंगेस्टर के मुकदमे में वांछित चल रहे थे।