Crime News: ATM से ठग्गी करने वाले इस गैंग से सावधान रहें क्योंकि,ये गैंग आपको चुटकियों में लाखों रुपये का चूना लगा सकता है. ऐसा ही एक मामला मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र में बेवर मोटा रोड पर सामने आया है।घटना ऐसे वक्त हुई जब एटीएम (ATM) मशीन से लड़की रुपए निकालने गई थी उसी वक्त एटीएम (ATM) से पैसे निकालने में समस्या आ रही थी तभी एटीएम के अंदर चार-पांच अज्ञात शख्स खड़े मिले जो अपने आपको बैंक कर्मचारी बता रहे थे। उन्होंने लड़की से कहा अपना एटीएम मुझे दो हम निकाल देते हैं तो लड़की ने अपना एटीएम कार्ड उनको दे दिया तभी उन लोगों द्वारा चालाकी से एटीएम बदल दिया गया तथा किसी दूसरे व्यक्ति का एटीएम लड़की को दे दिया। कुछ समय बाद लड़की के मोबाइल पर पैसे कटने का मैसेज आया इस के संबंध में लड़की ने थाना बेवर में शिकायत की।
आपको बता दें कि, उसका एटीएम बदलकर ₹20000 निकाल लिए जिसमें मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके बाद सर्विलांस टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ पर गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने अपना नाम सोनू भाटी दिल्ली का निवासी दूसरा गोविंद उर्फ पप्पू श्यामपुर भटपुरा बेवर मैनपुरी का निवासी है इसके अलावा इसके गैंग में 3 लोग और हैं इनके पास से पुलिस ने 11 हजार रुपए 11 एटीएम कार्ड दो बैंक के पहचान पत्र दो मोबाइल बरामद किये हैं। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया है कि ये लोग पिछले कई सालों से लोगों के साथ फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। इन्होंने ये भी बताया कि, कार से ये हरिद्वार, अलीगढ़, गुड़गांव, दिल्ली, नोएडा, कानपुर, जैसे दूर-दूर के शहरों में जगह बदल कर ऐसा फर्जीवाड़ा करते हैं। एटीएम (ATM) मशीन के पास खड़े हो जाते हैं और चालाकी से उसका एटीएम बदलकर बातों में लेकर एटीएम (ATM) कार्ड का पिन पूछ लेते है फिर पैसे निकाल लेते हैं।