BlogSliderउत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरराजनीतिराज्य-शहरहाल ही में

Uttar Pradesh Day: 2025 की तैयारियों पर मुख्य सचिव की समीक्षा बैठक संपन्न

Uttar Pradesh Day:: उत्तर प्रदेश दिवस 2025 का आयोजन 24 से 26 जनवरी तक प्रदेशभर में होगी, जिसकी थीम ‘विकास व विरासत: प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश’ है। इसमें सांस्कृतिक झलकियां, खेल प्रतियोगिताएं, और विशिष्ट कार्यों के लिए ‘उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान’ शामिल हैं। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के तहत युवाओं को बिना गारंटी ब्याजमुक्त ऋण दिया जाएगा। मुख्य सचिव ने सभी तैयारियां समय पर पूरी करने और योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए।

Uttar Pradesh Day: मुख्य आयोजन 24 से 26 जनवरी 2025 के बीच, थीम: ‘विकास व विरासत: प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश’

लखनऊ, 02 जनवरी 2025: उत्तर प्रदेश दिवस: 2025 की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य सचिव ने बताया कि यूपी दिवस का आयोजन इस वर्ष 24 से 26 जनवरी तक प्रदेश भर में किया जाएगा। इस वर्ष की थीम ‘विकास व विरासत: प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश’ प्रस्तावित है।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजेगा मंच


मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि आयोजन में प्रदेश के विभिन्न सांस्कृतिक पहलुओं को प्रमुखता दी जाए। महाकुंभ प्रयागराज, अवध की रामजन्मभूमि, ब्रज की कृष्णजन्मभूमि, बुंदेलखंड, रुहेलखंड, पश्चिमांचल, और पूर्वांचल की संस्कृतियों को उजागर करते हुए सांस्कृतिक प्रस्तुतियां की जाएं। लखनऊ, बनारस, रामपुर, सहसवान जैसे प्रमुख संगीत घरानों के कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे।

Latest ALSO New Update Uttar Pradesh Newsउत्तराखंड की ताज़ा ख़बर

‘सीएम युवा’ योजना होगी लॉन्च


इस अवसर पर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) को लॉन्च किया जाएगा। मुख्य सचिव ने इसे देश की पहली ऐसी योजना बताया, जिसमें युवाओं को उद्यम लगाने के लिए बिना गारंटी ब्याजमुक्त ऋण दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पात्र लाभार्थियों के चयन और बैंकों से ऋण उपलब्ध कराने की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जाए।

Uttar Pradesh Day: Chief Secretary’s review meeting on preparations for 2025 concluded.

सम्मान समारोह का होगा आयोजन


कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले उद्यमियों, प्रगतिशील किसानों, कला एवं साहित्य जगत की हस्तियों, और स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का गौरव बढ़ाने वालों को ‘उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान’ से नवाजा जाएगा।

Political News: Find Today’s Latest News on Politics Passed away, Political Breaking News, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरे from India and around the World on News watch india.

खेल प्रतियोगिताएं और अन्य आयोजन


युवा कल्याण विभाग द्वारा 12 जनवरी से खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन शुरू होगा। जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी, और 24 जनवरी को विजेताओं को यूपी दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।
इसके अलावा, 12 जनवरी को युवा दिवस, 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस जयंती, 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस, 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे।

बैठक में प्रमुख सचिव पर्यटन श्री मुकेश कुमार मेश्राम, प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री अजय चौहान, और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जिलाधिकारियों और मंडलायुक्तों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया।

आगामी कार्यक्रमों के लिए दिशा-निर्देश


मुख्य सचिव ने कार्यक्रम स्थल के चयन और अन्य तैयारियों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को अपने संबंधित योजनाओं के लाभार्थियों को सामग्री वितरण में प्राथमिकता देने को कहा।

उत्तर प्रदेश दिवस के भव्य आयोजन के माध्यम से राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और विकास को प्रदर्शित करने की योजना बनाई गई है।

Follow Usहिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Written By। Mansi Negi । National Desk। Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button