Uttar Pradesh News: नायल बोर्ड की 23वीं बैठक संपन्न, नए CEO बोर्ड में शामिल
15 जुलाई, 2025 को मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) की 23वीं बोर्ड बैठक आयोजित हुई।
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में बन रहे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के जेवर एयरपोर्ट (नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट) के काम में अब और तेज़ी आएगी। मंगलवार, 15 जुलाई, 2025 को लखनऊ में हुई नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) की 23वीं बोर्ड बैठक में एक बड़ा फैसला लिया गया।
पढें : छांगुर बाबा पर बाबा बागेश्वर का बड़ा खुलासा, पूरे देश में मचा हंगामा!
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई इस अहम बैठक में, जेवर एयरपोर्ट के हाल ही में नियुक्त हुए मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) राकेश कुमार सिंह को नायल के निदेशक मंडल में शामिल करने का प्रस्ताव रखा गया।
इस प्रस्ताव को तुरंत मंजूरी मिल गई, जिसके बाद श्री राकेश कुमार सिंह अब जेवर एयरपोर्ट के विकास कार्यों को सीधे बोर्ड स्तर पर भी अपनी देखरेख में आगे बढ़ाएंगे।
ताज़ा अपडेट पढ़ें: Newswatchindia.com : हिंदी समाचार , टुडे हिंदी समाचार, ब्रेकिंग
बैठक में कई महत्वपूर्ण अधिकारी मौजूद रहे। ग्रेटर नोएडा के सीईओ श्री एन.जी. रवि कुमार और नोएडा के सीईओ लोकेश एम. ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। वहीं, नए सीईओ राकेश कुमार सिंह, वित्त सचिव अम्मार रिजवी और नायल के नोडल अधिकारी शैलेंद्र कुमार भाटिया ने खुद लोकभवन पहुंचकर बैठक में हिस्सा लिया और परियोजना की मौजूदा स्थिति से अवगत कराया।
इस फैसले को जेवर एयरपोर्ट परियोजना के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, क्योंकि इससे नए सीईओ को सीधे निर्णय प्रक्रिया में शामिल होने का अधिकार मिल गया है, जिससे काम में और भी तेजी आने की उम्मीद है।
नवीनतम भी नया अपडेट उत्तर प्रदेश समाचार , उत्तराखंड की ताज़ा ख़बरें
हमें फॉलो करें: हिंदी समाचार , ब्रेकिंग हिंदी न्यूज लाइव में सबसे पहले पढ़ें न्यूज वॉच इंडिया । सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज़ वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पढ़ें बॉलीवुड , लाइफस्टाइल , न्यूज़ और नवीनतम एसओपीआरटी हिंदी समाचार , से जुड़े लिंक ख़बरें हमारा ऐप डाउनलोड करें । यूट्यूब नेशनल । व्हाट्सएप चैनल । फेसबुक । इंस्टाग्राम । व्हाट्सएप चैनल । ट्विटर । NEWSWATCHINDIA 24×7 लाइव टीवी लाइफस्टाइल , न्यूज और नवीनतम soprt हिंदी समाचार , से जुड़ी खबरें हमारा Aopp डाउनलोड करें । यूट्यूब नेशनल । व्हाट्सएप चैनल । फेसबुक । इंस्टाग्राम । व्हाट्सएप चैनल । ट्विटर । NEWSWATCHINDIA 24×7 लाइव टीवी