Uttar Pradesh News:उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण, प्रभारी मंत्री ने गिनाई उपलब्धियां
उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिलें और जनपद प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी द्वारा अलीगढ़ के कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के 8 वर्ष का सफल कार्यकाल पूर्ण होने पर उपलब्धियां गिनाई गई हैं। इस दौरान उन्होंने जिले में हुए प्रमुख उल्लेखनीय उपलब्धियों, महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों, विशिष्ठ कीर्तिमान, अभिनव प्रयासों का भी विस्तृत रूप से ब्यौरा प्रस्तुत किया है।
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिलें और जनपद प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी द्वारा अलीगढ़ के कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के 8 वर्ष का सफल कार्यकाल पूर्ण होने पर उपलब्धियां गिनाई गई हैं। इस दौरान उन्होंने जिले में हुए प्रमुख उल्लेखनीय उपलब्धियों, महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों, विशिष्ठ कीर्तिमान, अभिनव प्रयासों का भी विस्तृत रूप से ब्यौरा प्रस्तुत किया है। मंत्री जी ने बताया कि किसानों के हितार्थ प्रधानमंत्री जी की दूरगामी सोच का ही परिणाम है कि पीएम किसान सम्मान निधि जैसी योजना का खाका तैयार किया गया जिसके माध्यम से जिले के 410249 किसानों को 1040.8732 करोड़ की धनराशि का लाभ दिया जा चुका है, वहीं ऋण मोचन योजना में 111572 किसानों का 790 करोड़ रूपये का ऋण माफ किया गया।
पढ़ें : एक युवक की हत्या से हिला जनपद बिजनौर, पुलिस हिरासत में एक आरोपी
उन्होंने बताया कि 2012-17 के मध्य जहां 69979.197 मीट्रिक टन गेंहू एवं 2283.83 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई वहीं 2017 से 24 तक 506386.384 मीट्रिक टन गेंहू एवं 51342.71 मीट्रिक टन धान के साथ ही 37050.18 मीट्रिक टन श्रीअन्न भी खरीदा गया। उन्होंने बताया कि 2012-17 के मध्य जहां जिले में केवल 983 पीएम आवास ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए वहीं योगी जी के नेतृत्व में जिले में 19412 पीएम आवास (शहरी), 4403 पीएम आवास (ग्रामीण) एवं 198 मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) बनाए गए हैं। 2012 से 17 तक 117712 व्यक्तिगत शौचालय एवं 20 सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया वहीं 2017 से 24 तक 240139 व्यक्तिगत शौचालय एवं 852 सामुदायिक शौचालय बनाए गए।
उन्होंने बताया कि निराश्रित, वृद्धा एवं दिव्यांग पेंशन में उल्लेखनीय प्रगति करते हुए क्रमशः 20331, 41461, 14235 क्रमशः 59649, 61192 एवं 18310 को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 4266, कन्या सुमंगला में 27152 एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में 127632 माताओं को लाभान्वित किया गया है। उन्होंने बताया कि तुलनात्मक अवधि में जहां 735411 जनधन खाते के सापेक्ष 750575 खाते खोले गए वहीं 9797 के सापेक्ष 188725 को अटल पेंशन योजना में पंजीकृत किया गया और 1012600 के गोल्डन हैल्थ कार्ड बनाए गए। पूर्ववर्ती सरकार में 629235 राशन कार्ड धारकों को 798967.996 मीट्रिक टन खाद्यान्न वितरित किया गया वहीं योगी जी के कार्यकाल में 642664 लाभार्थियों को 1118555.144 मीट्रिक टन खाद्यान्न वितरित किया गया है।
मा0 मंत्री जी ने बताया कि रेहड़ी पटरी वालों के लिए वरदान साबित हुए पीएम स्वनिधि योजना में स्वरोजगार बढ़ाने के लिए 36471 को प्रथम, 17780 द्वितीय एवं 2382 को तृतीय किस्त दी गई है। वहीं 233000 के सापेक्ष 289000 को उज्ज्वला योजना का लाभ दिया गया है। अमृत योजना में 56465 पेयजल गृह संयोजन के साथ ही 01-01 एसटीपी एवं एफएसटीपी का निर्माण कराया गया है। उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 29495 टैबलेट एवं 50376 स्मार्टफोन वितरित किए गए हैं।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
उन्होंने बताया कि वर्ष 2018-19 से प्रारम्भ हुई विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में मार्च 2024 तक 5753 प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान कराया गया। 162 गौआश्रय स्थलों के साथ ही 05 वृहद गौसंरक्षण केंद्र संचालित और 05 निर्माणाधीन हैं। स्मार्ट सिटी के तहत 980 करोड की 37 स्वीकृत परियोजनाओं के सापेक्ष 26 परियोजनाएं पूर्ण कर ली गई हैं। पर्यावरण संरक्षण के लिए 25 इलैक्ट्रिक बस का भी संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि औद्योगिक निवेश में जिले ने अभूतपूर्व प्रगति की है जहां 2017 तक 1225.72 करोड़ का निवेश कर 29244 रोजगार सृजन हुए वहीं 2017 से 24 तक 5149.89 करोड़ का निवेश प्राप्त कर 236976 को रोजगार दिया गया।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV