उत्तराखंड सीएमः धामी नेअल्मोड़ा में युवाओं संग स्टेडियम में लगायी दौड़, खिलाड़ियों के साथ बैडमिंटन खेली
मुख्यमंत्री ने युवाओं व खिलाड़ियों से बातचीत भी की। धामी ने कहा कि खेलकूद हमारे जीवन का बहुत अहम है। हम सबको सरकार ‘ खेलो इंडिया और फिट इंडिया’ के अभियान का हिस्सा बनाना चाहिए। हमें इस बात का संकल्प लेना चाहिए कि उत्तराखंड को देश भर में खेलों में भी अग्रणी राज्यों में शुमार होना चाहिए। उन्होने युवाओं को खेलकूद के साथ-साथ पढाई के प्रति भी अपनी जिम्मेदारी बतायी।
देहरादून। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी इस समय अल्मोड़ा जनपद के दौरे पर हैं। यहां रात्रि प्रवास के दौरान रविवार सुबह वे मॉर्निग वॉक पर निकले। धामी अपने स्वभाव के अनुरुप रास्ते में मिलने वाले युवाओं व अन्य लोगों से मिले। उन्होने बातचीत में उनसे विकास कार्यों की फीडबैक भी ली।
सीएम पुष्कर सिंह धामी मॉर्निग वॉक के दौरान रास्ते में पड़ने वाले स्पोर्ट्स स्टेडियम में गये। वहां स्टेडियम में दौड़ रहे युवाओं के साथ दौड़ लगाने लगे। मुख्यमंत्री को अपने बीच दौड़ लगाते हुए देखकर युवा जोश व उत्साह से भर गये। धामी भी युवाओं के रंग में रंग गये। उन्होने स्टेडियम हाल में उनके साथ बैडमिंटन भी खेली।
इस अवसर मुख्यमंत्री ने युवाओं व खिलाड़ियों से बातचीत भी की। धामी ने कहा कि खेलकूद हमारे जीवन का बहुत अहम है। हम सबको सरकार ‘ खेलो इंडिया और फिट इंडिया’ के अभियान का हिस्सा बनाना चाहिए। हमें इस बात का संकल्प लेना चाहिए कि उत्तराखंड को देश भर में खेलों में भी अग्रणी राज्यों में शुमार होना चाहिए। उन्होने युवाओं को खेलकूद के साथ-साथ पढाई के प्रति भी अपनी जिम्मेदारी बतायी।
यह भी पढेंः यूपी की राज्यपालःअनन्दीबेन पटेल ने मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाकर किया सम्मानित
धामी ने अल्मोड़ा में राजकीय पुस्तकालय का लोकापर्ण किया। इसके साथ ही उन्होने प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं से ‘उत्तराखंड राज्य सर्वश्रेष्ठ राज्य होगा’ विषय पर संवाद किया। इस संवाद के माध्यम से उन्होने किशोरवय छात्रों के राज्य के प्रति सोच को जानने का प्रयास किया।