उत्तराखंडः109 सरकारी चिकित्सकों की बर्खास्तगी की तैयारी, कार्रवाई के लिए अंतिम नोटिस जारी !
स्वास्थ्य सचिव का कहना है कि राज्य के कुल 13 जिलों में चिकित्सकों के 2865 चिकित्सकों के पद स्वीकृत हैं। इनमें इस समय 1924 नियमित चिकित्सक हैं। राज्य में 558 संविदा और बांडधारी चिकित्सक हैं। इनमें 109 चिकित्सक ऐसे हैं, जो अपनी सरकारी अस्पतालों में ड्यूटी पर नहीं जा रहे हैं।
देहरादून। उत्तराखंड की धामी सरकार जल्द ही एक बड़ी कार्रवाई करने जा रही है। वह राज्य के 109 सरकारी चिकित्सकों की बर्खास्तगी की तैयारी कर रही है। इसके लिए सरकार की ओर उन्हें अंतिम नोटिस जारी किया जा रहा है।
ये 109 सरकारी चिकित्सकों लंबे समय से बिना अनुमति अनुपस्थित हैं। विभाग की ओर से इन्हें कई बार नोटिस जारी किया जा चुके हैं। इससे बावजूद इन चिकित्सकों की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है। इस कारण अब इनकी बर्खास्तगी का निर्णय लिया गया है।
उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार का कहना है कि ये चिकित्सक बिना अनुमति लंबे समय से गैर हाजिर हैं। बार बार नोटिस भेजने के बाद भी कोई जवाब नहीं दे रहे हैं। इसलिए अब उन्हें अंतिम नोटिस भेजने की तैयारी है। इस बार नोटिस का जवाब निर्धारति समय सीमा में जवाब देना ही होगा। जिन चिकित्सकों को जवाब नहीं मिलेगा, उनकी सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी।
यह भी पढेंः गुजरात विस चुनावः भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र, नड्डा बोले- नये संकल्प के साथ गुजरात का होगा विकास
स्वास्थ्य सचिव का कहना है कि राज्य के कुल 13 जिलों में चिकित्सकों के 2865 चिकित्सकों के पद स्वीकृत हैं। इनमें इस समय 1924 नियमित चिकित्सक हैं। राज्य में 558 संविदा और बांडधारी चिकित्सक हैं। इनमें 109 चिकित्सक ऐसे हैं, जो अपनी सरकारी अस्पतालों में ड्यूटी पर नहीं जा रहे हैं।
डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि गैर कानूनी रुप से अनुपस्थित हैै। ये चिकित्सक निजी काम कर रहे हैं। अधिकांश निजी अस्पतालों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कुछ ने अपनी क्लीनिक खोलकर अपने व्यवसाय में लगे हैं। इस कारण वे सरकारी नौकरी में रुचि नहीं ले रहे हैं।