उत्तराखंडट्रेंडिंगन्यूज़

Uttarakhand News: देहरादून के एयरपोर्ट पर 13 जून से शुरू होगी दो एयरोब्रिज

Two aerobridges will start at Dehradun airport from June 13

Uttarakhand News Today: देहरादून एक ऐसा शहर जहां हर कोई जाना चाहता है। पहाड़ों के बीच बसा इस शहर में गर्मी के दिनों में सबसे ज्यादा लोग जाते है। इस को ही देखते हुए देहरादून के एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करने वाले सभी यात्रियोंके लिए एक खुशखबरी है। बता दे कि एयरपोर्ट पर दो एयरोब्रिज को डायरेक्टर जनरल ऑफसिविल एविएशन यानी डीजीसीए से मंजूरी मिल गई है और इस ब्रिजों को आने वाले 13 जून से शुरू कर दिया जाएगा। इससे सबसे ज्यादा फायदा यात्रियों को आने जाने में होगा। यात्री टर्मिनल और विमान के बीच एयरोब्रिज के जरिए आ और जा सकते है। बता दे कि देहरादून एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर चार एयरोब्रिज बनाने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। इनमें से दो एयरोब्रिज को डीजीसीए ने मंजूरी दे दी है और अब एयरपोर्ट प्रशासन ने इसे 13 जून के दिन दोनों एयरोब्रिजों को हवाई यात्रियों के लिए शुरू करने जा रहा है।

धूप और बारिश में यात्रियों को मिलेगी राहत
देहरादून एयरपोर्ट पर इस एयरोब्रिज को 460 करोड़ रुपये से बनाया जा रहा है। जो एक नया टर्मिनल भवन के रुप में सामने आया है। और उसका फेज- 2 का उद्घाटन 14 फरवरी 2024 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया था। बता दे कि फेज-2 बिल्डिंग के साथ ही चार एयरोब्रिज बनाने का कार्य भी शुरू किया गया था। जिसे डीजीसीए की टीम ने निरीक्षण करने के बाद चार में से दो एयरोब्रिज को खोलने की मंजूरी दे दी है। इस एयरोब्रिज को शुरू होने के बाद हवाई यात्रियों को टर्मिनल से विमान तक आना जाना करने के लिए बस या पैदल यात्रा करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। इससे धूप और बारिश में भी यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। इन दोनों के बाद और दो एयरोब्रिजों को भी डीजीसीए की मंजूरी जल्द मिलेगी, जिसके बाद इसे भी शुरू कर दिया जाएगा।

बड़े विमानों के लिए ही होगी सुविधा

साथ ही बता दे की एयरोब्रिज की सुविधा सिर्फ बड़े विमानों के लिए ही होगी। दून एयरपोर्ट से अधिकतर यात्री बड़े विमान से ही यात्रा करते हैं। वहीं छोटे विमानों से आवाजाही पैदल या फिर बस से करनी होगी।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button